(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NPS: रिटायरमेंट के बाद भी पैसों की नो-टेंशन! ऐसे करें प्लानिंग, हर महीने मिलेंगे 1 लाख रुपये
Retirement Schemes: अगर आप रिटायमेंट पर हर महीने एक लाख रुपये की कमाई करना चाहते हैं तो नेशनल पेंशन योजना में निवेश करके यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
National Pension System: रिटायरमेंट के बाद भी ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है. रेगुलर इनकम का सोर्स बंद होने के बाद महीने का खर्च मैनेज करने के लिए लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. आप हर महीने लाखों रुपये का पेंशन पा सकते हैं. बस आपको हर महीने कुछ पैसों का निवेश करना होगा.
केंद्र सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत आप हर महीने आप एक लाख रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं. इसमें सरकारी कर्मचारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी या कोई अन्य भी निवेश कर सकते हैं. एनपीएस के तहत 18 से 70 साल के नागरिक निवेश कर सकते हैं.
एनपीएस रिटायरमेंट का बेहतर विकल्प
रिटायमेंट की उम्र नजदीक आने पर लोग निवेश के लिए परेशान हो जाते हैं और यह सोच नहीं पाते हैं कि आखिर निवेश कहां करें. ऐसे में आप एनपीएस में निवेश कर सकते हैं. नेशनल पेंशन सिस्टम में आप 70 साल तक निवेश कर सकते हैं. हालांकि आप इसमें जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू करते हैं तो उतना ही अधिक लाभ भी होता है. नेशनल पेंशन स्कीम को 1 जनवरी 2004 को शुरू किया गया था और 2009 में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया गया था.
नेशनल पेंशन स्कीम की डिटेल
नेशनल पेंशन स्कीम स्वैच्छिक और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट प्लान है. यह केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी पहल है. इस पेंशन योजना में एनआरआई भी निवेश कर सकते हैं. अकाउंट खुलने तक इसमें 60 साल या 20 साल तक मैच्योरिटी पीरियड तक इसमें कंट्रब्यूट करना होता है. जितना ज्यादा योगदान होगा, पेंशन उतना ही ज्यादा होगा. इस योजना में एवरेज रिटर्न 9 फीसदी से लेकर 12 फीसदी तक हो सकता है.
एक लाख के लिए कितना करना होगा निवेश
अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये 30 सालों तक निवेश करने पर मंथली पेंशन 1 लाख रुपये होगी, जबकि रिटायरमेंट पर करीब 1 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम भी मिलेगी. इस योजना में इक्विटी एक्सपोजर 50 से 75 फीसदी है.
टैक्स बेनिफिट
अगर आप इस योजना में निवेश की प्लानिंग करते हैं तो आपको टैक्स सेविंग का भी लाभ मिलता है. आप सेक्शन 80सीसीडी (1) के तहत 50 हजार रुपये और सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
EPS Life Certificate: ईपीएस पेंशनर्स कब तक कर सकते अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा? जानें इससे जुड़े नियम