Retirement Policy: ऐसे करें अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग, इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या है जरूरी
60 साल की आयु पूरी करने के बाद ज्यादातर लोग पैसे कमाने के योग्य नहीं रहते. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद के लिए पहले से प्लानिंग करके रखना चाहिए.
Retirement Planning Calculator India: हर व्यक्ति को अपने नौकरी के बाद रिटायरमेंट (Retirement) की चिंता रहती है. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) को लेकर चर्चा करते हैं, लेकिन अगर आपको कोई खास जवाब या सलाह नहीं मिल पा रही, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.
एक बार 60 साल की आयु पूरी करने के बाद ज्यादातर लोग पैसे कमाने के योग्य नहीं रहते. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद के लिए पहले से प्लानिंग करके रखना चाहिए. आप जितनी जल्दी इसकी शुरुआत करें, आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा.
इतना पैसा हो आपके पास
लोगों की लाइफ एक्सपेक्टेंसी 100 साल के आसपास है. ऐसे में 60 साल पर रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के लिए अपना जरूरी फंड यानी कार्पस बनाना शुरू करना चाहिए. ऐसी प्लानिंग करिए कि जिससे आपकी बचत आपके से अधिक समय तक बनी रहे. आपको किसी और के मदद की जरूरत न पड़े.
फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी
आपको रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए. जैसे अगर आप 50,000 रुपये के मासिक खर्च को ध्यान में रखते हुए 1 करोड़ रुपये के रिटायरमेंट कॉर्पस की प्लानिंग करते हैं, तो रिटायरमेंट की उम्र तक आते-आते खर्चे बढ़ने के कारण आपको 3 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी है.
देरी न करें
आपको रोजमर्रा की जरूरते पूरी होने के बाद बचे कमाई से अपने सेविंग को निवेश करने में देरी बिल्कुल भी न करना चाहिए. इसके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग के जानकारी या विश्वसनीय बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं से जुड़े अफसरों से सुझाव ले लेना चाहिए. ऐसा करके आप ऊचित रिटायरमेंट कार्पस का इंतजाम कर सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने से पहले, आपको अपनी जरूरतों को जान लेना चाहिए. आपका निवेश कई स्कीम में होना चाहिए, ताकि बेहतर रिटायरमेंट लाइफ का ज्यादा फायदा उठा सकें.
ये भी पढ़ें -
ITR Refund: अगर समय से पहले भर चुके हैं अपना ITR, फिर भी नहीं मिला रिफंड, ऐसे देखें क्या हैं कारण
Govt Scheme: इस सरकारी स्कीम में निवेश पर मिलेंगे 41 लाख रुपये, देखें क्या हैं प्लान