Retirement Planning Process : अगर आपको अपने रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम की चिंता सताती है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आपको रिटायर होने के बाद कोई पेंशन नहीं मिलती है. इसलिए अगर आप काम करना बंद करने के बाद रेगुलर इनकम चाहते हैं, तो ये तरीका आपको कई तरह से एकमुश्त राशि दिला सकता है. 


ये हैं 3 सरकारी स्कीम


रिटायर होने के बाद मिलने वाले फंड को कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है. आप अपने रिटायरमेंट प्लान के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट टिप्स देख सकते हैं. इससे आप अपने रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को अच्छे से बिता सकते हैं. इससे तीनों इन्वेस्टमेंट पूरी तरह सुरक्षित रह सकते हैं.


प्रधानमंत्री वय वंदना योजना


प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) SCSS की तरह एक जोखिम मुक्त निवेश है और इसमें 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलता है. आपके पास चुनने के लिए Monthly, Quarterly, Half Yearly or Yearly भुगतान विकल्प हैं. अगर रिटायर व्यक्ति स्वयं और जीवनसाथी के लिए 15 लाख रुपये का निवेश करता है, तो वार्षिक आय में 2.2 लाख रुपये का प्रबंधन किया जा सकता है.


RBI फ्लोटिंग रेट बॉन्ड


इस इन्वेस्टमेंट स्कीम में 7.15 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है. ब्याज भुगतान अर्धवार्षिक होता है. यहां निवेश राशि की कोई लिमिट नहीं है और इसलिए ज्यादा रकम इन्वेस्ट करने के लिए यह एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. इन तरह के निवेश से होने वाली ब्याज आय पर एक रिटायर्ड व्यक्ति के टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगाया जा रहा है.


वरिष्ठ नागरिक बचत योजना


वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) सरकार द्वारा समर्थित एक गारंटीकृत योजना है. यह वर्तमान में 7.4 प्रतिशत ब्याज का रिटर्न देती है और भुगतान हर 3 महीने में होता है. आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं, इसलिए आप 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं और प्रति वर्ष लगभग 1.1 लाख रुपये कमा सकते हैं. आप पति या पत्नी के नाम पर 15 लाख रुपये का अलग से निवेश कर सकते हैं. इससे आय करीब 2.2 लाख रुपये हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


SBI Card Festival Offer: फेस्टिव सीजन की शॉपिंग पर SBI Card दे रहा है शानदार कैशबैक, ऑफर 31 अक्टूबर तक


IPO News: आईपीओ मार्केट में 32 फीसदी रही गिरावट, जुटाए 35,456 करोड़ रुपए