555 Formula: रिटायरमेंट लाइफ की चिंता सभी को होती है. वेतन का लगभग आधा हिस्सा पेंशन के रूप में मिलने से खर्चों को लेकर समस्या आ सकती है. ऐसे में आपको रिटायरमेंट के पहले से ही प्लानिंग कर लेनी चाहिए. अगर आप जल्दी सेविंग करना शुरू कर देंगे तो रिटायरमेंट के बाद दौलतमंद बनकर सुकून की जिंदगी बिता सकते हैं. इसके लिए 555 फॉर्मूला (555 Formula) आपके बहुत काम आ सकता है. आइए इसके बारे में समझ लेते हैं.
555 फॉर्मूला आपको आसानी से बना सकता है अमीर
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने एक बार कहा था कि अगर आप गरीब पैदा हुए तो ये आपकी गलती नहीं. मगर, अगर आप गरीब मरे तो तो यह आपकी गलती है. इनका यह कमेंट हमेशा ध्यान रखने योग्य है. इसलिए अगर आप हर महीने थोड़ी सी निश्चित बचत करने लगें तो रिटायरमेंट लाइफ बहुत आसान हो जाएगी. इसके लिए 555 फॉर्मूला अपनाना होगा. इसके तहत अगर आप 5000 रुपये महीने की बचत 25 वर्ष की उम्र से शुरू कर देंगे तो 30 साल बाद 55 साल का होने पर आपके हाथों में लगभग 2.64 करोड़ रुपये होंगे.
5000 रुपये की बचत से करनी होगी शुरुआत
अगर काम रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जिंदगी जीना चाहते हैं तो 555 रूल के तहत हर महीने 5000 रुपये बचने होंगे. इस पर सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) से आपको लगभग 12 फीसदी सालाना का रिटर्न मिलेगा. यह एसआईपी आपको 1.76 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा देगी. अगर आपको 2.64 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचना है तो हर साल अपनी बचत को 5 फीसदी बढ़ाते जाइए. इस तरह से 5000 रुपये 55 साल की उम्र तक सालाना 5 फीसदी बचत को बढ़ाकर 555 फॉर्मूला बन जाता है, जो आपको करोड़पति बना देगा.
इस फॉर्मूले से आप जल्दी रिटायर भी हो सकते हैं
इस फॉर्मूले के तहत आप 30 साल में लगभग 39.83 लाख रुपये इकट्ठे करेंगे. इस पर आपको 2.23 करोड़ रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. अगर आप 50 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो इसके तीन तरीके हैं. पहला आपको अपनी महीने की एसआईपी 5000 रुपये से बढ़ानी होगी. दूसरा इसमें सालाना बढ़ोतरी भी ज्यादा करनी होगी. साथ ही हाई रिस्क के साथ हाई रिटर्न बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें