रिटायरमेंट के बाद हर किसी यह कोशिश रहती है कि उसकी बाकि की जिंदगी आराम से बीतें. इसके लिए रिटायरमेंट (Retirement Tips) के बाद मिलने वाले फंड को की बेहतर प्लानिंग करनी बहुत जरूरी है. लेकिन, समय के साथ महगांई बहुत तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में केवल महीने में मिलने वाले पेंशन से आजकल गुजारा करना बहुत मिश्किल हो गया है. अगर आप रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन (Monthly Pension Scheme)  के अलवा अपने फंड से भी अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको स्मार्ट प्लानिंग (Smart Planning) करनी होगी. इससे आप अपना भविष्य सिक्योर कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको रिटायरमेंट के बाद अपने फंड की स्पेशल प्लानिंग (Retirement Special Planning) के बारे में बताते हैं-


म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का कर सकते हैं चुनाव-
आपको बता दें कि आजकल बहुत से लोग बेहतर रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)  स्कीम में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसमें निवेश करने पर आपको कम जोखिम में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलता है.


म्यूचुअल फंड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके रिटायरमेंट के बाद बहुत मददगार साबित हो सकता है. यह आपको कुछ-कुछ समय आर्थिक रूप से मदद करता है. इसके साथ ही आगर जीवन मे किसी प्वाइंट पर एसआईपी (SIP) को बंद करना चाहते हैं तो आसानी से उसे बंद भी कर सकते हैं. इसके आलावा आप मार्केट के अनुसार भी निवेश कर सकते हैं.


इन स्कीम्स में कर सकते हैं निवेश-
इसके अलवा आप पोस्ट ऑफिस की कई तरह की सीनियर सिटीजन स्कीम, बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम आदि में भी निवेश कर सकते हैं. ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को बैंक एफडी और आरडी में ज्यादा रेट ऑफ इन्टरेंस ऑफर कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम  में निवेश करने पर आपको  7.4 प्रतिशत के कंपाउंड इंटरेस्ट मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


इस Credit Card के जरिए पेट्रोल और डीजल का भरें बिल, फ्री फ्लाइट टिकट पाने का मिलेगा मौका


भूलकर भी आधार-पैन डिटेल्स न करें शेयर, इन डिटेल्स के जरिए कर सकते हैं जालसाज GST की चोरी