Novavax Shares: नोवावैक्स इंक ने सोमवार को एक ऐसा अनुमान दिया है जिसके आधार पर कल अमेरिकी बाजारों में कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कल नैस्डेक पर नोवावैक्स के शेयर में 33 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल नोवावैक्स ने अपने पूरे साल के राजस्व अनुमान को घटाकर आधा कर दिया है. इसका असर कंपनी के लिए बड़ा निगेटिव साबित हुआ नोवावैक्स के शेयर धड़ाम नीचे गिरे.


क्या दिया है कंपनी ने अनुमान
कोविड-19 वैक्सीन निर्माता कंपनी नोवावैक्स अपनी कोविड वैक्सीन के लिए कम डिमांड के अनुमान को दिखा रही है. इसके मुताबिक 2022 में इसका राजस्व कुल 2 अरब डॉलर से 2.3 अरब डॉलर के बीच रह सकता है जबकि पहले कंपनी ने अनुमान दिया था कि इसका राजस्व 4 अरब डॉलर से 5 अरब डॉलर के बीच रह सकता है. 


जुलाई में कंपनी को मिला है USA में मंजूरी
नोवावैक्स की प्रोटीन बेस्ड कोविड-19 वैक्सीन को जुलाई 2022 में अमेरिका में व्यस्कों के इस्तेमाल के लिए ऑथराइजेशन मिल गया था. हालांकि ताजा सरकारी आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में अभी तक केवल 7,381 वैक्सीन ही दी जा पाई हैं. 


कंपनी ने दूसरी तिमाही यानी जून के अंत तक 5.5 करोड़ वैक्सीन की बिक्री दर्ज की है जो पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) के मुकाबले काफी कम है. इससे पिछली तिमाही में नोवावैक्स ने 58.6 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था. कंपनी को मैन्यूफैक्चरिंग में दिक्कतों के अलावा रेगुलेटरी देरी के साथ-साथ प्रमुख बाजारों जैसे यूरोप में धीमी बिक्री के हालातों का भी सामना करना पड़ रहा है. 


नोवावैक्स के शेयर की चाल
कल के कारोबार में नोवावैक्स के शेयर 38.80 डॉलर पर ट्रेड कर रहे थे और इसमें इस साल की गिरावट देखें तो करीब 60 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें


HDFC Rate Hike: HDFC बैंक ने 0.25 फीसदी बढ़ाई हाउसिंग लोन की ब्याज दरें, चेक करें बैंक के लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स


RBI: रिजर्व बैंक ने गुजरात, महाराष्ट्र, MP सहित कुछ राज्यों के 8 बैंकों पर लगाया जुर्माना, कहीं आपका बैंक तो नहीं