Ration Card Details Check : अगर आप केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाले मुफ्त राशन (PM Garib Kalyan Yojana) का लाभ उठाते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. राशन कार्ड (Ration Card) के लाभार्थियों को बता दें,  इस माह आपको राशन की दुकानों से राशन देरी से मिलेगा. आपको बता दें कि जुलाई की तरह इस बार भी कई ज‍िलों में भारतीय खाद्य न‍िगम (Food Corporation of India) से अभी तक चावल की आपूर्त‍ि नहीं हो सकी है. इससे कई ज‍िलों में अब तक राशन व‍ितरण नहीं हो सका है. उत्तर प्रदेश की ज्‍यादातर राशन की दुकानों पर गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पंहुचा है.


राशन मिलने में हुई देरी 
सूत्रों के अनुसार राशन की दुकानों पर धीरे-धीरे चावल पहुंच रहा है. लगभग सभी जगहों पर वितरण हो गया है, बस कुछ ही जगह शेष हैं. आपको बता दें कि व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते जून में इस तरह की समस्या देखीं गई थी. सरकार की तरफ से कार्डधारकों को 1 यून‍िट में 2 क‍िलो गेहूं, 3 क‍िलो चावल, 1 क‍िलो चना, 1 क‍िलो नमक और 1 लीटर तेल द‍िया जाता है. जिनके पास अन्‍त्‍योदय कार्ड है उन्हें र‍ियायती दर पर 3 क‍िलो चीनी दी जाती है.


राशन का इंतजार 
राशन कार्ड धारकों को राशन का इंतजार करना पड़ रहा है. कई राशन दुकानों पर चावल आवंट‍ित नहीं होने से प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन व‍ितरण नहीं कर रही है. इससे राशन कार्ड धारक चावल की आपूर्त‍ि का इंतजार कर रहे हैं. 


क्या है कारण
भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) के गोदाम में ऑड‍िट होने के कारण राशन दुकानों पर चावल पहुंचने में देरी हो रही है. आपको बता दें कि यूपी के लगभग सभी जगहों पर राशन बंट चुका है, अब जल्‍द ही चावल पहुंचने के बाद बाकी जगहों पर राशन व‍ितरण शुरू होगा.


ये भी पढ़ें


RBI MPC Meeting: अगले हफ्ते मौद्रिक नीति बैठक में RBI 0.25-0.50 फीसदी बढ़ा सकता है दरें- अनुमान


Sri Lanka Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका की एक और मुसीबत, जुलाई में महंगाई दर 61 फीसदी के करीब पहुंची