India's Rice Production: गहरा सकता है चावल का संकट! खाद्य सचिव बोले, सूखे के चलते घट सकती है पैदावार
Kharif Season: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में खरीफ फसल की बुआई पर असर पड़ा है. 2021-22 खरीफ सीजन में 111 मिलियन टन चावल का उत्पादन हुआ था.
India's Rice Production: आने वाले दिनों में गेंहू (Wheat) के बाद देश में चावल के उत्पादन (Rice Production) में भी बड़ी गिरावट आ सकती है. जिसके चलते मौजूदा खरीफ सीजन ( Kharif Season) में चावल के उत्पादन में 10 से 12 मिलियन टन की कमी आ सकती है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने गैर-बासमती चावल ( Non-Basmati Rice) के एक्सपोर्ट पर 20 फीसदी एक्सपोर्ट टैक्स ( Export Tax) लगा दिया है तो टूटे हुए चावल ( Broken Rice) के एक्सपोर्ट पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. खाद्य सचिव ( Food Secretary) सुधांशु पांडे ( Sudhanshu Pandey) ने कहा कि चार राज्यों में सूखे ( Drought) की समस्या के साथ दूसरे फसलों की तरफ किसानों के रुझान के चलते खरीफ सीजन में 10 से 12 मिलियन उत्पादन कम रह सकता है.
ये प्रारम्भिक अनुमान है. देर से अगर अच्छी बारिश हुई तो आंकड़ो में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. पहले आधिकारिक अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में खरीफ फसल की बुआई पर असर पड़ा है. 2021-22 खरीफ सीजन में 111 मिलियन टन चावल का उत्पादन हुआ था.
सुधांशु पांडे ने कहा कि धरल्ले से एक्सपोर्ट के चलते देश के टूटे हुए चावल की कमी होने लगी थी. इससे रेट भी लगातार बढ़ रहे थे. जिसके चलते टूटे चावल के एक्सपोर्ट पर पूरी तरीके से बैन लगाने का फैसला किया गया है.
टूटे हुए चावल के दामों में साल 2022 के दौरान 38 फीसदी का उछाल आया है तो अप्रैल से जून के बीच 2.13 मिलियन टन चावल का एक्सपोर्ट किया गया है दो एक साल पहले 1.58 मिलियन टन रहा था. हालांकि उन्होंने कहा कि बारत में अभी भी चावल का सरप्लस उत्पादन हो रहा है.
गुरुवार को सरकार ने गैर-बासमती चावल निर्यात पर 20 फीसदी एक्सपोर्ट टैक्स लगा दिया था. 9 सितंबर, 2022 यानि आज से ये फैसला लागू हो चुका है. वित्त मंत्रालय के अधीन डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ने ये जानकारी दी है. खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के सिफारिशों के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. खाद्य आपूर्ति मंत्रालय ने पीडीएस और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए प्रर्याप्त स्टॉक रखने के लिए चावल के एक्सपोर्ट पर टैक्स लगाने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें
Export Tax On Rice: महंगा हुआ विदेशों में चावल भेजना, सरकार ने लगाया एक्सपोर्ट टैक्स
Tata To Make iPhone: आईफोन बनाने वाली कंपनियों के लीग में शामिल हो सकती है टाटा समूह!