Rich Dad, Poor Dad: रईस बनने के नुस्खे बताने वाले लेखक के सिर पर रखा है 1.2 अरब डॉलर का कर्ज, फिर भी नहीं कोई चिंता
Robert Kiyosaki: रिच डैड, पुअर डैड किताब लिखकर दुनियाभर में मशहूर हो चुके रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि मुझे कर्ज की चिंता नहीं है. अगर मैं बर्बाद हुआ तो बैंक भी डूब जाएगा.
Robert Kiyosaki: दुनियाभर को अमीर बनने के नुस्खे बताने वाले और बेस्टसेलर किताब रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad, Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) भयानक कर्जे में हैं. उनके ऊपर लगभग 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है. मगर, उन्हें इसकी रत्ती भर भी चिंता नहीं है. उल्टे वह सभी को कर्ज लेने की सलाह दे रहे हैं.
अगर मैं बर्बाद होता हूं तो बैंक भी डूब जाएगा
एक इंस्टाग्राम रील में मशहूर वित्तीय लेखक और कारोबारी रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि मेरा कर्ज 1 अरब डॉलर के पार निकल गया है. अगर मैं बर्बाद होता हूं तो बैंक भी बर्बाद हो जाएगा. मुझे कोई समस्या नहीं है. न ही मैं इस कर्ज की चिंता करता हूं.
कर्ज लेकर संपत्तियां बनाते हैं कियोसाकी
हालांकि, कियोसाकी ने स्पष्ट किया कि ज्यादातर लोग कर्ज लेकर अपने ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ाते हैं जबकि वह कर्ज लेकर संपत्तियां बनाते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि फरारी और रॉल्स रॉयस जैसी महंगी गाड़ियां संपत्ति नहीं हैं बल्कि इन्हें जिम्मेदारियों में रखा जाना चाहिए.
100 मिलियन डॉलर की है संपत्ति
रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि वह कैश नहीं बचाते बल्कि सोने-चांदी में निवेश करते हैं. मैं कर्ज से नहीं घबराता क्योंकि कर्ज ही पैसा है. अच्छा कर्ज पैसा बनाता है और बुरा कर्ज कमाई घटाता है. लोगों को कर्ज लेकर रियल एस्टेट जैसी चीजों में निवेश करना चाहिए. उनके पास लगभग 10 करोड़ डॉलर की दौलत है. शुरुआत में उन्हें तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा. करियर के शुरुआती दौर में वह दिवालिया होने की कगार पर आ गए थे. मगर, धीरे-धीरे वह इस समस्या से बाहर निकलने में कामयाब रहे.
4 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं
रिच डैड पुअर डैड किताब की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 1997 में लिखी गई ये किताब आज भी खूब बिकती है. यह किताब 100 से ज्यादा देशों में 50 से अधिक भाषाओं में छप चुकी है. इसकी अब तक 4 करोड़ ये ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं. लोग रॉबर्ट कियोसाकी की सलाह को खूब पढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें