Rich People in India: देशभर में इस समय अमीरों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. स्टॉक मार्केट में पिछले दिनों आई तेजी और डिजिटल क्रांति की वजह से भारत में अमीरों की संख्या में इजाफा हुआ है. देश में तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपये) या इससे अधिक संपत्ति वाले अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में पिछले साल 11 फीसदी बढ़ी है. रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. 


अरबपतियों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर
रिपोर्ट के मुताबिक, अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में यह बढ़ोतरी शेयर बाजारों में तेजी और डिजिटल क्रांति के चलते हुई है. भारत 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका 748 अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर है, जिसके बाद 554 अरबपतियों के साथ चीन का स्थान है. भारत 145 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है.


ग्लोबल स्तर पर बढ़ी अमीरों की संख्या
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2022’ के अपने ताजा संस्करण में कहा कि ग्लोबल स्तर पर अत्यधिक धनी लोगों की संख्या 2021 में 9.3 फीसदी बढ़कर 6,10,569 हो गई, जो इससे पिछले साल 5,58,828 थी.


11 फीसदी बढ़े अमीर
नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में अत्यधिक धनी लोगों (तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक शुद्ध संपत्ति) की संख्या में 2021 में सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि हुई है.’’ रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अधिक नेटवर्थ वाले अमीरों की संख्या 2021 में 13,637 थी जो इससे पिछले साल 12,287 थी.


बेंगलुरु में बढ़े सबसे ज्यादा अमीर
अत्यधिक धनी लोगों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि बेंगलुरु में देखी गयी है. वहां इनकी संख्या 17.1 फीसदी बढ़कर 352 हो गई. उसके बाद दिल्ली में 12.4 फीसदी बढ़कर 210 रही औक मुंबई में नौ फीसदी बढ़कर 1,596 रही. रहा।


यह भी पढ़ें: 
1 March 2022: गैस सिलेंडर, बैंकिंग और चेक पेमेंट से जुड़े सभी नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर


Central Government Scheme: केंद्र सरकार 18 से 40 साल तक के लोगों को हर महीने देगी 1800 रुपये, इसके लिए करना है बस ऑनलाइन आवेदन, जानें सच्चाई!