India's Top Investors: आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल, आकाश भंसाली और अनुज शेठ ये देश के कुछ ऐसे बड़े निवेशक हैं, जिन्हें साल 2024 में खूब मुनाफा हुआ है. इससे इनकी कुल संपत्ति बढ़ने के साथ ही पोर्टफोलियो में भी सुधार आया है. इसके विपरीत हेमेंद्र कोठारी और राधाकिशन दमानी जैसे निवेशकों को इस साल नुकसान का सामना करना पड़ा है. प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम (Primeinfobase.com) ने ऐसे ही 15 निवेशकों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें इस साल अपने निवेश से खूब फायदा हुआ है.
इन निवेशकों को खूब हुआ फायदा
इस साल आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में 88 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई, जो पिछले साल दिसंबर में 1,191 करोड़ रुपये से बढ़कर 17 दिसंबर, 2024 तक 2,247 करोड़ रुपये के प्रभावशाली वैल्यू तक पहुंच गया.
वहीं मुकुल अग्रवाल की होल्डिंग में 46 फीसदी तक की बढ़त देखी गई, जो 4,741 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गई. इसी तरह आकाश भंसाली का पोर्टफोलियो भी पिछले साल के 5,554 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल 43 प्रतिशत बढ़त के साथ 7,933 करोड़ रुपये हो गया.
मुनाफे से चूक गए ये निवेशक
इनके अलावा, अनुज शेठ, यूसुफअली अब्दुल कादर, नेमिश शाह और आशीष धवन भी इस सेक्टर के कई ऐसे दिग्गज हैं, जिनके पोर्टफोलियो में साल के दौरान 25 से 30 प्रतिशत की तक की बढ़ोतरी हुई. इनकी रैंकिंग और पोर्टफोलियो का आकलन साल 2024 में सितंबर तक की तिमाही में शेयरधारिता डेटा पर आधारित है. यह किसी कंपनी या स्टॉक में इनके निवेश और इससे हुए फायदे और नुकसान को दर्शाता है.
सूचीबद्ध फर्मों में झुनझुनवाला परिवार की संपत्ति 3 फीसदी बढ़कर 52,948 करोड़ रुपये हो गई है. निवेशकों को इंडियन होटल्स, जुबिलेंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova), वा टेक वाबाग (VA Tech Wabag)और वॉकहार्ट (Wockhardt) जैसी छोटी होल्डिंग्स वाले शेयरों में जो मुनाफा हुआ वो बड़े शेयरों के निवेश जैसे टाइटन, स्टार हेल्थ और टाटा मोटर्स जैसे बड़े स्टॉक में धीमे प्रदर्शन के चलते कमतर होकर रह गया. 2024 में टाइटन और स्टार हेल्थ के शेयरों में क्रमशः 7 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टाटा मोटर्स में केवल 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
हेमेंद्र कोठारी और राधाकिशन दमानी जैसे निवेशकों के पोर्टफोलियो में भी इस दौरान गिरावट देखी गई. इस साल अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स और सोनाटा सॉफ्टवेयर जैसी कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 25 प्रतिशत और 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई. वहीं दिग्गज दमानी ने अपने पोर्टफोलियो में 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखी. इनका एसेट वैल्यू दिसंबर 2023 में 2 लाख करोड़ रुपये से घटकर इस साल 1.63 लाख करोड़ रुपये रह गया. एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर प्राइस में गिरावट और वीएसटी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी कम होने के चलते ये घाटा हुआ.