Richest Politicians in India: ये हैं भारत के सबसे अमीर नेता, दौलत में कुबेर को भी देते हैं मात
Richest Politicians with Net Worth: भारत की गिनती भले ही अमीर देशों में नहीं होती हो, लेकिन भारत में अमीर नेताओं की कमी नहीं है. कइयों की दौलत हजारों करोड़ों रुपये में है...
भारत की गिनती दुनिया के गरीब देशों की जाती है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हिसाब से प्रति व्यक्ति नॉमिनल जीडीपी के हिसाब से भारत दुनिया के करीब 195 देशों में 139वें स्थान पर है. निश्चित ही इसे अच्छी स्थिति नहीं कही जा सकती है. हालांकि अगर भारत के नेताओं को देखें तो अलग ही तस्वीर सामने आती है. भारत भले ही गरीब हो, लेकिन भारत के नेता कहीं से गरीब नहीं हैं. आज हम आपको भारत के कुछ सबसे अमीर नेताओं के बारे में बताने वाले हैं...
टॉप पर भाजपा के ये नेता
इसके लिए हमने सबसे पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद ली. गूगल बार्ड से जब भारत के सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट निकालने के लिए कहा गया तो उसने बताया कि फिलहाल देश के सबसे अमीर नेता मंगल प्रभात लोढ़ा हैं, जो महाराष्ट्र के हैं. भाजपा के इस नेता की नेटवर्थ गूगल बार्ड के हिसाब से 25,200 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में दूसरा नाम बिहार के महेंद्र प्रसाद का लिया गया. किंग महेंद्र नाम से मशहूर जदयू नेता अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी नेटवर्थ 13,400 करोड़ रुपये थी. इसी तरह 12 हजार करोड़ रुपये के साथ भाजपा के राजीव चंद्रशेखर तीसरे, 11 हजार करोड़ रुपये के साथ कांग्रेस के नवीन जिंदल चौथे और कांग्रेस के ही कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी 895 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर रखे गए.
ये है बार्ड की दूसरी लिस्ट
बार्ड ने इसके साथ एक दूसरी लिस्ट भी तैयार की, जिसमें 1000 करोड़ रुपये के साथ सपा की जया बच्चन को पहले स्थान पर रखा गया. वहीं 860 करोड़ रुपये के साथ कांग्रेस के अभिषेक सिंघवी दूसरे, 683 करोड़ रुपये के साथ तेलुगु देशम पार्टी के जयदेव गड्डा तीसरे, 678 करोड़ रुपये के साथ जगन मोहन रेड्डी चौथे और 660 करोड़ रुपये के साथ कांग्रेस की सावित्री जिंदल पांचवें स्थान पर रहीं.
एआई ने बताई अपनी सीमाएं
गूगल बार्ड ने साथ में अपनी कुछ असमर्थताओं का भी जिक्र किया. उसने बताया कि भारत के नेताओं के नेटवर्थ के बारे में ठीक से बता पाना बहुत मुश्किल काम है, क्योंकि इसके बारे में अलग-अलग स्रोतों से अलग-अलग आंकड़े मिलते हैं.
हलफनामे से मिली ये तस्वीर
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कुछ भी है, है तो मशीन ही, और मशीन की अपनी सीमाएं होती हैं. उन सीमाओं को ध्यान में रख हमने खुद से कुछ जानकारियां जुटाने का प्रयास किया और इसमें मदद मिली खुद नेताओं के ही शपथपत्रों से. इसी साल कर्नाटक में जब विधानसभा चुनाव हुए तो 4 ऐसे उम्मीदवार सामने आए, जिन्होंने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी दी.
कर्नाटक के ये 4 बड़े नाम
कांग्रेस के पुराने नेता रहे युसूफ शरीफ ने चुनाव आयोग को बताया कि उनकी संपत्ति 1,633 करोड़ रुपये है. युसूफ शरीफ केजीएफ बाबू के नाम से प्रसिद्ध हैं. कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े रहने के बाद भी उन्होंने यह चुनाव निर्दलीय लड़ा था. भाजपा सरकार में मंत्री रहे एन नागाराजू ने अपनी आधिकारिक संपत्ति 1,609 करोड़ रुपये बताई. कांग्रेस को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले डीके शिवकुमार ने 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी. वहीं कांग्रेस के प्रिय कृष्ण ने 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: अब इन शेयरों की आई बोनस की बारी, जानें कब खरीदने से होगा बड़ा लाभ