मुंबई: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने बुधवार को पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में रिलायंस फाउंडेशन के योगदानों का जिक्र किया.
नीता अंबानी ने कहा, ''कोरोना महामारी से अभी जंग बाकी है. रिलायंस फाउंडेशन इस जंग में सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है. फाउंडेशन कोरोना टेस्टिंग की दिशा में बहुत तेजी से काम कर रहा है. इस काम में जियो के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर से बहुत ज्यादा मदद मिल रही है.''
उन्होंने कहा, ''हम आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जब कोरोना वैक्सीन आएगी, तब डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की मदद से देश के हर शख्स तक इसकी पहुंच बनाने की कोशिश की जाएगी.''
RIL AGM 2020: मुकेश अंबानी का एलान, Google जियो में 33,737 करोड़ का निवेश करेगा, पढ़ें 10 बड़ी बातें