Reliance Industries AGM: निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की एनुअल जनरल मीटिंग ( Annual General Meeting) का इंतजार रिलायंस के हर शेयरधारकों (Shareholders) को रहता है. 29 अगस्त 2024 गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम मीटिंग है और इसे लेकर बाजार में अभी से कयास लगाये जा रहे हैं. रिलायंस के शेयरधारक और ग्लोबल इंवेस्टर्स एजीएम में ये सुनने को बेकरार हैं कि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की स्टॉक एक्सचेंज पर कब लिस्टिंग होगी? 


मुकेश अंबानी 5 साल पूर्व किए वादे को करेंगे पूरा? 


रिलायंस के 35 लाख से ज्यादा शेयरधारकों को उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पांच साल पूर्व एजीएम में किए गए वादे के तहत रिलायंस जियो Reliance Jio) और रिलायंस रिटेल  (Reliance Retail) की लिस्टिंग की टाइमलाइन की घोषणा कर सकते हैं. 2019 के एजीएम बैठक में मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने अगले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग की बात कही थी. अब इस एलान को पांच साल पूरे हो चुके हैं ऐसे में इस वर्ष रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम बैठक में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है. 


डिमर्जर कर हो सकती है जियो की लिस्टिंग! 


पिछले महीने जुलाई 2024 में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर रिसर्च नोट जारी किया था जिसमें कहा गया कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की 2025 स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है. नोट के मुताबिक इस बात के आसार ज्यादा है कि प्रमोटर रिलायंस जियो की आईपीओ लाने की जगह उसे पैरेंट कंपनी से डिमर्जर कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करा सकते हैं. 


जेफरीज ने कहा, जियो के मोबाइल टैरिफ बढ़ाने के बाद ये स्पष्ट है कि कंपनी का फोकस मॉनिटाइजेशन और सब्सक्राइबर्स के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी करने पर है. मोबाइल टैरिफ हाइक के बाद 2025 में जियो की पब्लिक लिस्टिंग की संभावना बढ़ गई है. 2016 में टेलीकॉम कारोबार को लॉन्च करने वाली रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में रिलायंस जियो का रेवेन्यू 34,548 करोड़ रुपये और मुनाफा 5,698 करोड़ रुपये रहा था. 


ग्लोबल निवेशकों का रिलायंस जियो में निवेश 


जियो में 33% हिस्सेदारी 13 निवेशकों को बेचा गया है जिसमें 10% फीसदी फेसबुक (Facebook) को और 8% गूगल (Google) के पास है. इलके अलावा Intel Capital, Qualcomm Ventures और Silver Lake, Vista Equity Partners, General Atlantic और KKR जैसे टॉप इक्विटी फंड के पास भी रिलांयस जियो में हिस्सेदारी है. 


कब होगी रिलायंस रिटेल की लिस्टिंग? 


रिलायंस रिटेल की भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के कयास लगाये जा रहे हैं. कई दिग्गज ग्लोबल इंवेस्टर्स ने रिलायंस रिटेल में निवेश कर रखा है. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 75,615 करोड़ रुपये रहा था और कंपनी को 2549 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.


ये भी पढ़ें 


Fake Trading Scam: मोटे मुनाफे की लालच में फेक ट्रेडिंग ऐप के झांसे में फंस रहे निवेशक, जीरोधा के नितिन कामथ ने जताई चिंता