RIL Q1 Results: पहली तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा, रेवेन्यू में 54.5 फीसदी का उछाल
RIL Q1 Results Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑपरेशन से होने वाली आमदनी 54.5 फीसदी बढ़कर 2,23,113 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में रेवेन्यू 1,44,372 करोड़ रुपए रहा था.
Reliance Industries Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं. पहली तिमाही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुद्ध मुनाफे में 46.3 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि अप्रैल- जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 17,955 करोड़ रुपये रहा है, जबकि 2021-22 में पहली तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये रहा था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑपरेशन से होने वाली आमदनी 54.5 फीसदी बढ़कर 2,23,113 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में रेवेन्यू 1,44,372 करोड़ रुपए रहा था. जबकि 2021-22 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू 2,11,887 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि रिलायंस का रेवेन्यू और मुनाफा बाजार के अनुमान से कम रहा है. बाजार को 2.4 लाख करोड़ रुपये रेवेन्यू की उम्मीद थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे घोषित किए जाने पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वैश्विक राजनीतिक संकट के चलते एनर्जी मार्केट रक असर पड़ा है. कंपनी का O2C ने शानदार प्रदर्शन किया है. चुनौतिपूर्ण स्थिति के बावजूद कंपनी ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि वे कंज्यूमर प्लेटफॉर्म के प्रगति से भी काफी खुश हैं. बहरहाल ग्लोबल एनर्जी मार्केट में कीमतें ज्यादा होने की वजह से रिलायंस ने इस तिमाही में सबसे ज्यादा रेवेन्यू घोषित किया है.
ये भी पढ़ें