(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RIL Q2 Results: रिलायंस ने घोषित किए दूसरी तिमाही के नतीजे, 27 फीसदी के उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट
RIL Q2 Results Update: दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वर्ष के इसी तिमाही में 2.35 लाख करोड़ रुपये रहा था.
Reliance Q2 Results: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं. जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 17,394 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वर्ष के इसी तिमाही में 2.35 लाख करोड़ रुपये रहा था.
दूसरी तिमाही के नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, सभी बिजनेस सेगमेंट के मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल कॉन्ट्रीब्यूशन के चलते रिलायंस एक के बाद एक तिमाही में शानदार ग्रोथ दिखाने में सफल रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस रिलायंस रिटेल के वित्तीय नतीजों को देखें तो ग्रॉस रेवेन्यू 18.8 फीसदी के उछाल के साथ 77,148 करोड़ रुपये रहा है. फूड और ग्रॉसरी सेगमेंट ने 33 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है. रिलायंस रिटेल को 2790 करोड़ रुपये का मुनाफा इस तिमाही में हुआ जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है. रिलायंस रिटेल ने 471 नए स्टोर खोले हैं जिसके बाद कंपनी का के कुल स्टोर की संख्या 18,650 पर जा पहुंची है. दूसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल के स्टोर्स में 260 मिलियन फुटफॉल देखनो को मिला है जो कि 40.5 फीसदी ज्यादा है.
रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स के तिमाही नतीजों को देखें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10.6 फीसदी के उछाल के साथ 31,537 करोड़ रुपये रहा है. जबकि मुनाफा 12 फीसदी के उछाल के साथ 5297 करोड़ रुपये रहा है. इस तिमाही में जियो ने 11.1 मिलियन नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं. औसत रेवेन्यू प्रति यूजर यानि ARPU में 2.5 फीसदी के उछाल के साथ 181.7 रुपये रहा है. रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि Jio True5G जल्द ही पूरे देश में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें