Prasanna Sankar Story: पति-पत्नी और वो की कई कहानियां इन दिनों न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी तरह की एक कहानी है Rippling के फाउंडर प्रसन्ना शंकर की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अपनी पत्नी पर और चेन्नई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पोस्ट किए हैं. ये पोस्ट वायरल हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि प्रसन्ना ने क्या-क्या बताया है.


'मैं भारत का नंबर 1 कोडर था'


सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रसन्ना लिखते हैं, 'मेरा नाम प्रसन्ना है, मैंने Rippling (जिसकी वैल्यू 10 बिलियन डॉलर है) की स्थापना की. मैं इस वक्त तलाक के दौर से गुजर रहा हूं. अभी मैं चेन्नई पुलिस से भाग रहा हूं और तमिलनाडु के बाहर छिपा हुआ हूं. यह मेरी कहानी है.'


उन्होंने आगे लिखा, 'मैं चेन्नई में पैदा हुआ और 20 साल वहीं रहा. मैंने NIT त्रिची से पढ़ाई की. वहीं मेरी मुलाकात मेरी पत्नी से हुई. मैं भारत का नंबर 1 कोडर था. फिर मैं अमेरिका चला गया एक टेक्नोलॉजी कंपनी शुरू करने के लिए. मैं और मेरी पत्नी, दिव्या, 10 साल तक शादीशुदा रहे और हमारा 9 साल का बेटा है.'


'पत्नी का अफेयर है'


प्रसन्ना ने आगे लिखा, 'लेकिन, हाल ही में हमारा रिश्ता टूट गया, जब मुझे पता चला कि वह अनूप नाम के आदमी के साथ 6+ महीनों से अफेयर में थी. अनूप की पत्नी ने मुझे वो मैसेज भेजे जो मेरी पत्नी ने अनूप को भेजे थे और उन होटल बुकिंग्स की डिटेल्स भी भेजीं, जो उसने उसके लिए की थीं.






'मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए'


प्रसन्ना ने आगे पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस मामले के बाद हम तलाक लेना चाहते थे कि और फिर बात इस पर आई कि मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे. लेकिन वह इससे नाखुश थी और उसने मुझ पर झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कर दी कि मैंने उसे मारा. बाद में उसने और झूठे आरोप लगाए कि मैंने उसका रेप किया. इसके बाद उसने आरोप लगाए कि मैंने उसकी न्यूड वीडियो वायरल कर दीं. सिंगापुर पुलिस ने इन सभी आरोपों की जांच की, उन्हें बेबुनियाद पाया और मुझे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया.'


'अमेरिका में दी तलाक की अर्जी'


प्रसन्ना ने आगे पोस्ट में लिखा, 'मैंने भारत में तलाक के लिए अर्जी दी. लेकिन, मेरी पत्नी ने अमेरिका में तलाक के लिए अर्जी दी ताकि, वह मुझसे और ज्यादा पैसे निकाल सके. फिर उसने मेरे बेटे को अमेरिका ले जाकर अपने तलाक के केस में फायदा उठाने की कोशिश की.


मैंने अमेरिका में एक इंटरनेशनल चाइल्ड एबडक्शन केस दायर किया और जज ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया और मेरे बेटे को वापस भेजने का आदेश दिया. चूंकि उसने सिंगापुर में कानून तोड़ा था, इसलिए उसने मुझसे समझौता किया कि वह चेन्नई आकर सेटल हो जाएगी.'


'9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख रुपये'


प्रसन्ना ने आगे लिखा, 'हमने एक MOU (समझौता ज्ञापन) साइन किया, जिसमें तय हुआ कि मैं उसे करीब 9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख रुपये दूंगा. इसके बाद, मैंने उसकी और मेरे बेटे की फ्लाइट बुक की ताकि वे चेन्नई वापस आ सकें. इस MOU के तहत हमने अपने बेटे की 50/50 कस्टडी पर सहमति जताई, जो कुछ समय तक चला. MOU के तहत, उसे बच्चे का पासपोर्ट एक कॉमन लॉकर में रखना था, क्योंकि मुझे डर था कि वह फिर भाग सकती है. लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. फिर उसने कहना शुरू किया कि MOU मान्य नहीं है, उसे और पैसे चाहिए और वह फिर से अमेरिका जाकर तलाक दायर करेगी.'


'मुझपर किडनैपिंग का आरोप लगा दिया'


प्रसन्ना आगे लिखते हैं, 'चिंतित होकर, मैं कोर्ट गया और कहा कि मैं अपना बच्चा तभी लौटाऊंगा जब बच्चे का पासपोर्ट कॉमन लॉकर में जमा कर दिया जाएगा. उसने कोर्ट में हाजिर होने से इनकार कर दिया. बल्कि, वह रात 10 बजे मेरे होटल आ गई और मेरे बेटे को 10 मिनट के लिए लॉबी में बुलाने की कोशिश की, जिसे मैंने रोक दिया. इसके बाद उसने पुलिस को बुलाकर मेरे खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस आधी रात को मेरे दरवाजे पर पहुंची, लेकिन इससे पहले मैं अपने बेटे को लेकर भागने में सफल रहा.'


'पुलिस छापे मार रही है'


मैंने तुरंत अपने वकीलों के जरिए पुलिस को पूरी सच्चाई बताई और यह भी बताया कि मेरा बेटा मेरी मर्जी से मेरे साथ है, खुश है और मैंने उसे वीडियो कॉल पर दिखाया. साथ ही बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए पुलिस को दखल नहीं देना चाहिए.


लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ कि पुलिस फिर भी मुझे खोज रही थी. उन्होंने मेरी मां के घर छापा मारा और मेरे बारे में पूछताछ की. मेरे दोस्त गोकुल को परेशान किया, जिसने मेरे बेटे को लाने में मेरी मदद की थी, यह कहकर कि अगर वह मेरी जानकारी नहीं देगा तो उसे मुख्य आरोपी बना देंगे.


डरकर गोकुल बेंगलुरु चला गया और पुलिस से कहा कि यह पति-पत्नी के बीच का मामला है और उन्हें उसे अकेला छोड़ देना चाहिए. लेकिन इसके बजाय, पुलिस बेंगलुरु में बिना किसी वारंट, पेपर या स्थानीय पुलिस को सूचित किए, सादे कपड़ों में उसके घर पर छापा मारकर उसे चेन्नई ले गई.


पिछले 3 दिनों से वह बिना किसी FIR के हिरासत में है. पुलिस उसे धमका रही है कि अगर मैंने सरेंडर नहीं किया तो उसे प्रताड़ित किया जाएगा. उन्होंने उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया. बल्कि हर सुबह उसे स्टेशन बुलाते हैं, रात तक बैठाते हैं और फिर जाने देते हैं.


अब नई धमकी यह है कि अगर मैं अपने ट्विटर पोस्ट्स नहीं हटाऊंगा, तो गोकुल की मुश्किलें बढ़ेंगी. उन्होंने उसे धमकाया कि वे मुझे खोज निकालेंगे और मीडिया के सामने जाने की सजा देंगे.'


'मैं एक सर्वाइवर हूं, विक्टिम नहीं'


प्रसन्ना ने आगे लिखा, 'जल्द ही, मेरी पत्नी और पुलिस मिलकर एक जॉइंट प्रेस मीट करने वाले हैं, जिसमें वे मुझ पर कई आरोप लगाएंगे. उन्होंने मेरे दोस्त गोकुल से यह भी कहने को कहा है कि मेरी सोशल मीडिया पोस्ट्स झूठी हैं.


सोमवार को, मैं कोर्ट में "पुलिस परेशान न करे" की अर्जी दायर करूंगा और मामले को कानूनी रूप से लड़ूंगा. इस बीच, मेरा पूरा परिवार राज्य से बाहर है और तमिलनाडु पुलिस से छिपा हुआ है.


मेरा मोबाइल लोकेशन, कार, UPI, IP सब कुछ पुलिस ट्रैक कर रही है, वह भी बिना किसी FIR के, गैर-कानूनी रूप से. उन्होंने एक केयरटेकर का फोन भी जब्त कर लिया, जिसे मैंने 200 रुपये UPI से दिए थे. मेरे ठहरने वाले Airbnb पर भी छापा मारा. सौभाग्य से, मैं पहले ही वहां से निकल चुका था.


साफ कहूं तो, मैं इस समय खुद को सबसे ज़्यादा जिंदा महसूस कर रहा हूं और यह एक अच्छा अहसास है. मैंने शून्य से एक साम्राज्य खड़ा किया है. मैं इस स्थिति से भी निपट सकता हूं, भले ही मेरे सामने पूरा राज्य क्यों न हो. मैं एक सर्वाइवर हूं, विक्टिम नहीं.'


कौन हैं प्रसन्ना शंकर?


प्रसन्ना शंकर, एक भारतीय टेक बिजनेसमैन हैं, जो Rippling के को-फाउंडर भी हैं. इस कंपनी की वैल्यू आज 10 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. प्रसन्ना संकर का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ. पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थे और उन्होंने अपनी कंप्यूटर साइंस की डिग्री NIT त्रिची से पूरी की. प्रसन्ना भारत के नंबर 1 कोडर रह चुके हैं.


एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रसन्ना, Google Code Jam के दो बार वर्ल्ड फाइनलिस्ट रहे. इसके अलावा, ACM ICPC वर्ल्ड फाइनल्स में भी वह दो बार पहुंचे.वहीं, Top Coder पर कॉलेज के दिनों में वह भारत में पहले स्थान पर थे. प्रसन्ना ने अपने करियर की शुरुआत गूगल में इंटर्नशिप से की थी, फिर माइक्रोसॉफ्ट कनाडा में भी काम किया. बाद में, San Francisco में उन्होंने Rippling की शुरुआत की, जो एक HR टेक कंपनी है और आज 10 बिलियन डॉलर की वैल्यू तक पहुंच चुकी है. यह कंपनी बिजनेस मैनेजमेंट, पे-रोल और वर्कफोर्स ऑटोमेशन में मदद करती है. इसके अलावा, 2023 से प्रसन्ना ने एक और बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया, 0xPPL. यह एक Decentralized Social Network है, जो क्रिप्टो कम्युनिटी पर फोकस करता है.


पत्नी दिव्या ने भी प्रसन्ना पर लगाए हैं आरोप


द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रसन्ना की पत्नी दिव्या ने भी उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.  उन्होंने अपने आरोपों में कहा, "मेरे पति सेक्सुअल पर्वर्ट हैं, उसने मेरे बेटे को अगवा किया." चेन्नई पुलिस के सामने दिव्या (अमेरिकी नागरिक) ने अपने पति आरोप लगाए कि उनके पति ने उनके 9 साल के बेटे को अगवा कर लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिव्या ने प्रसन्ना पर "सेक्सुअल पर्वर्ट" होने का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा दिव्या ने आरोप लगाए कि उनके पति ने अमेरिका में वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अपनी नौकरी गंवाई. दिव्या ने ये भी आरोप लगाया कि प्रसन्ना छिपे कैमरों से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की वीडियो बनाता था.


ससुर पर भी लगाए आरोप


दिव्या ने अपने ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा, "लोग कहते हैं कि बच्चे अपने माता-पिता की तरह ही बड़े होते हैं. मेरे ससुर ने भी महिलाओं के खिलाफ ऐसे ही अपराध किए थे. उन्होंने मेरी सास को प्रताड़ित किया और घर से भगा दिया. अब मुझे चेन्नई पुलिस की सख्त मदद चाहिए."


(नोट- यहां दी गई सभी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दी जा रही है. एबीपी न्यूज दोनों तरफ से लगाए आरोपों की पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी, देखिए लिस्ट में कहीं आपका विभाग भी तो नहीं