बड़े-बड़े हुए फेल और इस छोटू स्टॉक ने कर दिखाया कमाल! 9 रुपये के शेयर ने 1 लाख का बना दिया 2.26 करोड़
Penny Stock: आज 17 मार्च को ट्रेडिंग सेशन के दौरान RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की कीमत में 5 परसेंट तक की बढोतरी हुई. BSE पर दोपहर 1 बजे तक यह 2,086.75 रुपये प्रति शेयर कारोबार कर रहा था.

Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में निवेश कर पैसा कमाने का तरीका भले ही आसान लग सकता है, लेकिन ऐसा है नहीं. अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बहुत रिसर्च और धैर्य रखने की जरूरत पड़ती है. कई बार निवेशकों को ऐसे स्टॉक को चुनने में कठिनाई होती है, जो उन्हें शानदार रिटर्न दे. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है.
11 साल पहले इतनी थी शेयर की कीमत
यहां बात की जा रही है RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की. मल्टीबैगर पेनी स्टॉक RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की कीमत 2014 में 9.20 रुपये थी. अब साल 2025 में कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 2,086 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी कि बीते 11 सालों में इसके शेयर में 1,986 परसेंट का तगड़ा उछाल आया है. अगर किसी निवेशक ने 11 साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 2.26 करोड़ रुपये हो जाती.
आज कुछ ऐसा रहा कारोबार
RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में 17 मार्च को 5 परसेंट तक का उछाल आया. दोपहर के एक बजे तक BSE पर इसका शेयर 2,086.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले पांच सालों में शेयर में 6,631.45 परसेंट का जबरदस्त उछाल आया. इससे लंबी अवधि के निवेशकों ने खूब मुनाफा कमाया. इस बीच, RIR के शेयरों पर कम समय के लिए पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए सौदा मुनाफे का नहीं रहा क्योंकि पिछले छह महीनों में शेयर में 40 परसेंट से अधिक की गिरावट आई.
गिरते बाजार में भी बेहतर परफॉर्मेंस
यहां यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद बीते एक महीने में RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में 10 परसेंट से अधिक की वृद्धि हुई है. हालांकि, साल-दर-साल कंपनी के शेयर में 30.88 परसेंट की गिरावट आई है. इससे शेयर प्राइस 3,018.90 रुपये से गिरकर वर्तमान बाजार मूल्य पर आ गया है. RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024-2025 की तीसरी तिमाही में 20.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 36.5 परसेंट ज्यादा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.48 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 32.14 परसेंट अधिक है.
क्या करती है कंपनी?
RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सेक्टर की प्रमुख कंपनी है, जो रेक्टिफायर डायोड, फेज़ कंट्रोल थाइरिस्टर, इन्वर्टर-ग्रेड थाइरिस्टर, पावर मॉड्यूल, डायोड ब्रिज रेक्टिफायर, कस्टमाइज्ड हाई-पावर रेक्टिफायर, बैटरी चार्जर, रेलवे उपकरण और आईजीबीटी स्टैक जैसे सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज प्रोड्यूस करती है. इनके उत्पादों का निर्यात यूरोप, अमेरिका जैसे दुनिया के कई हिस्सों में होता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

