(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant: IPL के लिए 27 करोड़ में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत, पहले ही कर चुके करोड़ों के शानदार इंवेस्टमेंट
Rishabh Pant: ऋषभ पंत, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को क्रिकेट के अलावा कारोबार की भी बेहतर समझ है. ये पहले ही करोड़ों का निवेश कर चुके हैं.
Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के आयोजन के चलते भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत चर्चा में हैं आखिर हो भी क्यों न वह इस मेगा ऑक्शन में पंत सबसे महंगे बिके हैं. इस बीच पंत को लेकर एक खबर फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी में करोड़ों रुपये का निवेश किया हुआ है. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी थी कि पंत ने 7.40 करोड़ रुपये में कंपनी में दो फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. कंपनी ने इस डील के बारे में सितंबर, 2024 में जानकारी दी थी.
कंपनी के एक बयान में कहा गया था कि जोमैटो के वाइस प्रेसिडेंट आकाश नांगिया और उनके कॉलेज के दोस्त मैकिन्से के पूर्व एग्जीक्यूटिव अर्जुन मित्तल ने साल 2017 में टेकजॉकी की शुरुआत की थी. यह सॉफ्टवेयर वेंडर्स को पूरे भारत में छोटे कारोबार से जोड़ती है. इस साल की शुरुआत में कंपनी यूएस मार्केट में भी उतर चुकी है.
ऋषभ पंत की कारोबारी समझ भी है शानदार
जोमैटो वाइस प्रेसिडेंट नांगिया ने बयान में कहा, "इक्विटी 370 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर जुटाई गई थी. पंत ने कंपनी में 2 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की और बोर्ड में शामिल हुए जो उनके लिए किसी बड़ी कामयाबी हासिल करने जैसा है. क्रिकेट में पिच पर तो उनकी समझ को हर कोई जानता है लेकिन उनकी कारोबारी समझ भी काफी सराहनीय है."
बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम की कोशिश तो की लेकिन लखनऊ ने उन्हें और रकम बढ़ा दी.
आज चल रहा आईपीएल मेगा ऑक्शन
आईपीएल मेगा ऑक्शन आज चल रहा है जिसमें ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी पढ़ें