Rising Rajasthan Summit: 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत आज देश की राजधानी नई दिल्ली में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया. इस 'इन्वेस्टर मीट' के दौरान राजस्थान में निवेश के लिए राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और विभिन्न कंपनियों के बीच 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश संबंधी एमओयू (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए. 

 

इस साल 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन प्रदेश की राजधानी जयपुर में होगा. ये आयोजन 9, 10 और 11 दिसंबर को होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इस राइजिंग राजस्थान का नोडल विभाग बीआईपी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल 01 अक्टूबर को प्रमुख देशों के राजदूतों/राजनयिकों के संग राउंडटेबल की मेजबानी करेगा.

दिल्ली में आयोजित हुई ‘इन्वेस्टर मीट’


दिल्ली में आयोजित इस ‘इन्वेस्टर मीट’ में मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा और राजस्थान सरकार के कई अन्य सीनियर अधिकारी भी शामिल थे. इस दौरान, देशी-विदेशी निवेशकों, उद्योग और व्यापार जगत के दिग्गजों, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और संबंधित स्टेकहोल्डर्स को राज्य में निवेश करने और 9-10-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया. 

8 लाख करोड़ रुपये के MoU पर लगी मुहर


राजस्थान सरकार ने आज दिल्ली में 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू (MoUs) पर दस्तखत किए. 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत साइन किए गए निवेश संबंधी एमओयू (MoUs) का आंकड़ा 12.50 लाख करोड़ रुपये से ऊपर का है. आज हुए एमओयू के बाद प्रदेश में निवेश के लिए किए गए एमओयू (MoUs) का कुल मूल्य 12.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, जो 2047 तक राज्य को 'विकसित राजस्थान में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है.

कौन-कौन सी कंपनियों को मिलेगा मौका-किन के साथ निवेश संबंधी एमओयू (MoUs) पर हुए साइन


टाटा पावर, इंडियन ऑयल, अवाडा ग्रुप, एनएचपीसी, रिलायंस बायो एनर्जी, टोरेंट पावर, स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन, महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड, टीएचडीसी इंडिया, ऑयल इंडिया, जिंदल रिन्यूएबल पावर, एस्सार रिन्यूएबल्स, इंद्रप्रस्थ गैस, अडानी लॉजिस्टिक्स, जेके सीमेंट, बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसी कंपनियों के साथ किया गया 

किन सेक्टर में आएगा नया निवेश


दिल्ली रोड शो में राजस्थान सरकार ने रिन्यूएबल पावर, पावर ट्रांसमिशन, तेल और गैस, सीएनजी, लॉजिस्टिक्स, एग्रोटेक जैसे सेक्टर में निवेश संबंधी एमओयू (MoUs) पर साइन किए गए. केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के साथ 01 अक्टूबर को ही कॉनक्लेव आयोजित की जाएगी जिसमें राजस्थान में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें