Fertilizers Production: भारत को फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप तैयार, जल्द होगा ऐलान
Prime Minister Narendra Modi 15 अगस्त (Independence Day) को लाल किले की प्राचीर से 2025 तक भारत को फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप पेश कर सकते हैं.
![Fertilizers Production: भारत को फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप तैयार, जल्द होगा ऐलान Roadmap ready to make India self-reliant in the field of fertilizers will be announced soon Fertilizers Production: भारत को फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप तैयार, जल्द होगा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/bffb8cc5fa797f26a84bdac92d2abca71660221456340504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fertilizers Production in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 अगस्त (Independence Day) को लाल किले की प्राचीर से 2025 तक भारत को फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप पेश कर सकते हैं. इसमें उत्पादन बढ़ाने के साथ ही कालाबाजारी रोकने पर जोर होगा. साथ ही सरकार देश को फर्टिलाइजर के उत्पादन (Fertilizers Production) में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करेगी.
7 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन
रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इस रोडमैप में हर महीने 7 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन (Urea Production) का लक्ष्य रखा जा सकता है. देश में जैविक खेती को बढ़ाने के लिए भी मिशन मोड (Mission Mode) में काम होगा. अगले 2-3 साल में भारत को विदेशों से फर्टिलाईजर का इम्पोर्ट नहीं करना पड़ेगा.
350 लाख टन फर्टिलाइजर की जरूरत
देश में दिसंबर तक फर्टिलाइजर की जरूरत पूरी हो चुकी है. राज्यों के पास 70 लाख टन यूरिया और DAP मौजदू है. भारत को सालाना 325-350 लाख मीट्रिक टन यूरिया जरूरत होती है.
इन कंपनियों को होगा फायदा
सरकार के फर्टिलाइजर्स का घरेलू उत्पादन बढ़ाने से राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF), नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL), मंगलम कैमिकल (Mangalam Chemical) और दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) जैसी कंपनियों को फायदा होगा. आज RCF का शेयर एनएसई पर 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 92.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. आज इस स्टॉक का दिन का ऊपरी स्तर 99.60 रुपये रहा.
क्या है शेयर की माहौल
वहीं NFL का शेयर एनएसई (NSE) पर 0.85 रुपये यानी 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ 49.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. आज इस स्टॉक का दिन का ऊपरी स्तर 53.25 रुपये था. मंगलम कैमिकल का शेयर एनएसई (NSE) पर 0.60 रुपये यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 118.50 रुपये पर बंद हुआ है. रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) का शेयर एनएसई पर 42.50 रुपये यानी 5.00 फीसदी की बढ़त के साथ 892.50 रुपये स्तर पर बंद हुआ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)