Rolls-Royce Layoffs: बड़ी छंटनी के तैयारी में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Rolls-Royce, हजारों नौकरियों पर खतरा
Rolls-Royce Jobs Cut: लग्जरी कार कंपनी बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रोल्स रॉयस कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी.
Rolls Royce Layoffs News: दुनिया में महंगे और लग्जरी ब्रांड कार बेचने के नाम पर मशहूर कंपनी Rolls-Royce के कर्मचारियों के नौकरी पर तलवार लटकी है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी बड़ी छंटनी कर सकती है. कंपनी हजारों कर्मचारियों निकाल सकती है.
द टाइम्स ने रिपोर्ट में कहा है कि लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने इस पर सलाह देने के लिए मैकिन्से एंड कंपनी के नेतृत्व में सलाहकारों को काम पर रखा है. कंपनी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करने पर विचार कर रही है. कंपनी ने ये छंटनी की तैयारी अपने संचालन को बेहतर करने के लिए किया है.
कई डिवीजन के मर्ज की योजना
द टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, कंपनी रोल्स-रॉयस के सिविल एयरोस्पेस, रक्षा और पावर सिस्टम डिवीजनों में से प्रत्येक में नॉन मैन्यूफैक्चरिंग डिपॉर्टमेंट्स को विलय करने की योजना बना रही है. ब्लूमबर्ग ने रोल्स-रॉयस के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी कई बदलाव को लेकर काम कर रही है. इन सभी का लक्ष्य कंपनी के संचालन को बेहतर बनाना है.
छंटनी से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा हेड ऑफिस
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमने कर्मचारियों पर किसी भी संभावित प्रभाव पर कोई फैसला नहीं लिया है और कोई भी सुझाव नहीं दिया गया है. आगे रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर छंटनी होती है तो सबसे ज्यादा नुकसान रोल्स-रॉयस के मुख्यालय पर होगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके अधिकांश बैक-ऑफिस में स्थित हैं.
ग्लोबल स्तर पर बड़ी कंपनियों ने की छंटनी
गौरतलब है कि ग्लोबल स्तर पर कई बड़ी कंपनियों ने छंटनी की है. इसमें मेटा, अमेजन, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कई कंपनियां शामिल हैं. अभी हाल ही में अमेरिका का सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ने भी 500 कर्मचारियों के छंटनी का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें
Layoffs 2023: 21 हजार एम्प्लाइज को निकालने के लिए Meta के खर्च होंगे 8000 करोड़ रुपये! जानें क्यों