RBS करेगा करीब 400 कर्मचारियों की छुट्टी, भारत में नौकरियां आने की उम्मीद !
नई दिल्ली: ब्रिटेन का रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाला है और इसका असर बैंक की घरेलूनौकरियों पर देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि आरबीएस अपने यहां से जिन लोंगों की छंटनी करेगा इनमें से कई नौकरियों को भारत ट्रांसफर करेगा. आरबीएस ने कहा है कि वो देश में बिजनेस लोन पर काम करने वाले 443 लोगों की छंटनी करेगा.
ब्रिटेन सरकार के स्वामित्व वाला सबसे बड़ा बैंक आरबीएस अपनी नौकरियों को ट्रांसफर कर रहा है जिससे छोटे कारोबारियों के लिए लोने देने के मामले में मदद मिलेगी और इसके बाद कंपनी में एक तरह से कॉस्ट कटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आरबीएस ने बताया है कि ये छंटनी उसकी लागत कटौती (कॉस्ट कटिंग) के मौजूदा कोशिशों का ही एक हिस्सा है और इसके पीछे बैंक की वित्तीय हालत खराब होने जैसा कोई कयास नहीं लगाया जाना चाहिए. हाल ही में आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर कंपनियों ने छंटनी की जिसके बाद कहा जाने लगा था कि आईटी सेक्टर के हालात खस्ता हैं. हालांकि आईटी संगठन नास्कॉम और सरकार ने भी बाद में साफ किया ये कि छंटनी सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा थी.
बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम एक आसान और छोटा बैंक बन गए हैं. इसलिए हम कुछ बदलाव कर रहे हैं ताकि अपने ग्राहकों को सेवाएं दे सके. दुर्भाग्य से इन बदलावों से ब्रिटेन में 443 नौकरियों में कटौती करनी होगी. बैंक ने कहा कि इस परेशान करने वाले समाचार से उसके कर्मचारी पर निश्चित तौर पर कुछ निगेटिव असर भी होगा. इसमें वह भी शामिल हैं जिन्हें नई जिम्मेदारियां दी गईं है.
प्रवक्ता ने कहा कि भारत में इन नौकरियों को ट्रांसफर करने से वह इन कामों को काफी कम लागत में पूरा करा सकेगा और बैंक की कामकाज की कुल लागत में कमी आएगी. आपको बता दें कि आरबीएस में ब्रिटेन सरकार की 73 फीसदी हिस्सेदारी है.