Rozgar Bazaar 2.0: इंसान का जीवन बेहद अप्रत्याशित हैं. जीवन में कब क्या अनहोनी हो जाए कोई नहीं जानता. जीवन बीमा स्कीम इसी बात को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं, ताकि किसी व्यक्ति के साथ अनहोनी होने पर उसके परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े. जीवन बीमा प्रत्येक व्यक्ति को कराना चाहिए, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण हजारों-लाखों लोग जीवन बीमा नहीं करा पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जीवन बीमा स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका लाभ आप मात्र 100 रुपये सालाना जमा कर उठा सकते हैं. इस योजना का नाम है एलआईसी आम आदमी बीमा योजना. इस योजना को भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है. योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों और गरीब भूमिहीन परिवारों का बीमा कराकर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है. आइए जानते है इस योजना की पूरी डिटेल....


जमा करने होंगे मात्र 100 रुपये सालाना


मात्र 100 रुपये सालाना का प्रीमियम भरकर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वैसे तो इस योजना का प्रीमियम 200 रुपये सालाना है, लेकिन योजना में 50 प्रतिशत पैसों का भुगतान केंद्र/राज्य सरकार की ओर से किया जाता है. यानी 100 रुपये आप जमा करेंगे और 100 रुपये सरकार.


स्कीम के तहत कब और कितना मिलेगा फायदा


स्कीम के तहत आवेदक की प्राकृतिक मृत्यु होने पर नॉमिनी को 30 हजार रुपये. किसी दुर्घटनावश मृत्यु होने पर नॉमिनी को 75 हजार रुपये, जबकि बीमाकर्ता की पूर्ण रूप से स्थाई विकलांगता होने पर भी उसे 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यदि बीमाकर्ता आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे 35 हजार रुपए दिए जाएंगे.


कैसे करें आवेदन
यदि आप इस योजना के पात्र हैं तो आप नोडल एजेंसी में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.


कौन-कौन कर सकता है आवेदन
मोची, बढ़ई, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, मछुआरे, मोची, ईंट भट्टा मजदूर, महिला दर्जी, खादी बुनकर, हैंडलूम बुनकर आदि इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.