Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. अब सभी को बेसब्री से 4 जून को आने वाले नतीजों (Lok Sabha Results) का इंतजार है. एग्जिट पोल के नतीजे भी सभी के सामने हैं. इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से वापसी कर सकती है. इससे पहले आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने अपनी उम्मीदों की लिस्ट रख दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नई सरकार ये 10 काम सबसे पहले करेगी.






नई सरकार के समक्ष अपनी 10 मांगें रखीं 


आरपीजी इंटरप्राइजेज (RPG Enterprises) हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वह लगातार कई मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. अबकी बार उन्होंने नई सरकार के समक्ष अपनी 10 मांगें रखी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनसे उम्मीद है कि वह ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, यूनिफॉर्म सिविल कोड और ग्लोबल लेवल पर देश को आगे ले जाने की तरफ काम करेंगे. 


कृषि, इकोनॉमी और नौकरियों पर जोर दे सरकार 


हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार लाने पर काम करेगी. साथ ही देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर इकोनॉमी को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाएगा. देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा. हेल्थकेयर और एजुकेशन पर और ज्यादा काम होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने पर काम करेगी. श्रम कानूनों में सुधार होगा. इसके अलावा एनर्जी और पर्यावरण के मुद्दों पर भी बड़े निर्णय लिए जाएंगे. 


4 जून को आने वाला है लोकसभा चुनाव का परिणाम 


देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराया गया. देश की जनता ने लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए अपना वोट डाल दिया है. देश के सामने परिणाम 4 जून को आ जाएगा. इस बार 27 विपक्षी दलों ने इंडी गठबंधन बनाकर एनडीए के सामने चुनौती पेश की है.


ये भी पढ़ें 


Repo Rate: ब्याज दरें स्थिर रख सकता है आरबीआई, चुनाव नतीजों के तुरंत बाद होनी है बैठक