IPO: वायर-केबल बनाने वाली ये कंपनी लाएगी 225 करोड़ रुपये का IPO, SEBI को फाइल DRHP में ये बताया
RR Kabel IPO: आईपीओ बाजार में नई-नई कंपनी दस्तक दे रही हैं और इस समय एक और कंपनी के आईपीओ लाने की सुगबुगाहट है. जानें कौनसी कंपनी 225 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने वाली है.
RR Kabel IPO: देश में वायर-केबल बनाने वाली देश की पांचवे नंबर की कंपनी RR Kabel ने सेबी के पास अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं. इसके आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिलने के बाद इसका इनीशियल पब्लिक ऑफर जल्द ही आ सकता है. RR Kabel की इस आईपीओ के जरिए 225 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और इसकी इस रकम के जरिए अपना कर्ज चुकाने या प्रीपे करने की योजना है.
बैंक या वित्तीय संस्थानों से लिया गया आंशिक रूप से या पूरी तरीके से चुकाने के लिए RR Kabel का ये आईपीओ कब बाजार में आएगा, इसकी कोई निश्चित तारीख तो नहीं आई है. टीपीजी कैपिटल समर्थित वायर और केबिल निर्माता कंपनी RR Kabel ने सेबी के पास रविवार को इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए डायरेक्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीएरएचपी फाइल कर दिया है.
सेबी के पास जमा दस्तावेज के मुताबिक RR Kabel आईपीओ के जरिए 225 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी 225 करोड़ रुपये नए इश्यू शेयर के जरिए जुटाएगी. इसमें प्रमोटर और इक्विटी शेयरहोल्डर्स के जरिए 1.72 करोड़ शेयरों को जारी किया जाएगा.
कौन-कौन बेच रहा है अपने शेयर्स
RR Kabel के आईपीओ में शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्र कुमार काबरा, सुमित महेंद्र कुमार काबरा, काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम रतन वायर्स लिमिटेड के नाम शामिल हैं. इसके अलावा निजी इक्विटी फर्म टीपीजी एशिया प्राइवेट लिमिटेड के पास RR Kabel के 20.99 फीसदी शेयर्स हैं और इनमें से कुछ हिस्सा कंपनी के आईपीओ के जरिए बेचा जाएगा.
कंपनी की आर्थिक स्थिति जानें
RR Kabel जो कि RR Kabel ग्रुप का हिस्सा है, इसने वित्त वर्ष 2022 में 214 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है और 4386 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 के पहले 9 महीने यानी दिसंबर 2022 तक इसने 125 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 4083 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर लिया था.
आईपीओ के ये होंगे लीड मैनेजर्स
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
ये भी पढ़ें
Startup Classroom: जॉब में हैं और शुरू करना चाहते हैं स्टार्टअप तो ये गलतियां बिलकुल ना करें