RR Kabel IPO: इलेक्ट्रिक गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आरआर केबल अपना आईपीओ (RR Kabel IPO) लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 2500 करोड़ रुपये जुटा सकती है. कंपनी ने इसके लिए एक्सिस सिक्योरिटिज, जेएम, सिटी और एचएसबीसी को आईपीओ लाने के लिए इवेस्टमेंट बैंक के तौर पर हायर कर लिया है. 


RR Kabel अगले साल 2023 में शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ लॉन्च करने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करने की तैयारी में है., माना जा रहा है कि मई 2023 में सेबी के पास डॉफ्ट पेपर दाखिल किया जा सकता है. और वित्त वर्ष 2023-24 में बाजार में हालात बेहतर रहने पर कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जा सकता है. RR Kabel इलेक्ट्रिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी आर आर ग्लोबल की सब्सिडियरी है जिसकी लगभग 90 देशों में मौजूदगी है. माना जा रहा है कि अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर टीपीजी कैपिटल आईपीओ में अपनी 10 से 11 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. टीपीजी कैपिटल की कंपनी में कुल 21 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी आईपीओ में फ्रेश शेयर्स जारी किए जायेंगे. आईपीओ लाने पर कंपनी को 14000 से 15000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन मिल सकता है. 


कंपनी को उम्मीद है कि 2022-23 में रेवेन्यू 25 फीसदी के उछाल के साथ 6000 करोड़ रुपये रह सकता है. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 4800 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी अगले तीन सालों 2025-26 तक टर्नओवर को 11000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. साथ ही कंपनी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 1000 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर भी खर्च करने जा रही है. 


RR Kabel रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर जरुरतों के लिए प्रीमियम वायर और केबल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है.   इसके साथ ही कंपनी नए क्षेत्रों में कदम रखने जा रही है. इसी वर्ष RR Kabel ने Schneider Electric से Luminous के होम इलेक्ट्रिकल बिजनेस को खरीदा था. इस अधिग्रहण के साथ कंपनी को कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स बिजनेस को मजबूत करने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: 2022 में स्टॉक एक्सचेंज के इस Darling Stock ने सभी शेयरों को दी मात, 80 दिनों के भीतर दिया 7 गुना से ज्यादा रिटर्न!