RRTS Train: दिल्ली-मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 'प्रीमियम लाउंज' की सुविधा
RRTS Train Passengers: आरआरटीएस ट्रेन के बिजनेस क्लास में दिल्ली और मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्री इस हाई-स्पीड रेल के सभी स्टेशनों पर बने ‘प्रीमियम लाउंज’ (Premium Lounges) में जा सकेंगे.
RRTS Train Passengers: अगर आप भी दिल्ली और मेरठ के बीच में सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आरआरटीएस ट्रेन (RRTS Train) के बिजनेस क्लास में दिल्ली और मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्री इस हाई-स्पीड रेल के सभी स्टेशनों पर बने ‘प्रीमियम लाउंज’ (Premium Lounges) में जा सकेंगे. एनसीआरटीसी (NCRTC) के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए होगा रिजर्व
अधिकारियों के मुताबिक, प्रीमियम लाउंज सिर्फ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए ही आरक्षित होगा. प्रत्येक स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम लाउंज के लिए अलग प्रवेश द्वार होगा जहां से यात्री सीधे ट्रेन के प्रीमियम कोच में जा सकेंगे.
जानें क्या है प्लान?
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) दिल्ली और मेरठ के बीच देश का पहला आरआरटीएस स्थापित कर रहा है जो तीव्र गति वाली रेल आधारित क्षेत्रीय परिवहन प्रणाली है.
होगी सबसे तेज ट्रेन
अधिकारियों ने कहा कि ये भारत में सबसे तेज ट्रेनें होंगी क्योंकि इसकी डिजाइन गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे और परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे है. इन आरआरटीएस ट्रेनों की औसत रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
सामान्य टिकट से ज्यादा होगा किराया
एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने कहा, "हर ट्रेन में एक प्रीमियम कोच होगा. इसमें बिजनेस या प्रीमियम श्रेणी का किराया सामान्य टिकट से अधिक होगा. स्टेशनों पर बना प्रीमियम लाउंज हवाईअड्डों के लाउंज की तरह होगा और इसमें सभी बिजनेस क्लास सुविधाएं होंगी." उन्होंने कहा कि प्रीमियम लाउंज में बिजनेस क्लास टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. प्रीमियम श्रेणी का कोच अधिक बड़ा होगा.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख से 27,000 रुपये बढ़ जाएगी आपकी सैलरी!
IRCTC सस्ते में दे रहा कश्मीर घूमने का मौका, जल्दी से करा लें टिकट वरना नहीं मिलेगी सीट