Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिग्गज बैंकर केवी कामथ (KV Kamath) को 5 सालों के लिए कंपनी के स्वतंत्र निदेशक ( Independent Director) पद पर नियुक्त किया है. साथ ही केवी कामथ रिलायंस स्ट्रैजिक इन्‍वेस्टमेंट लिमिटेड (RSIL) के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी बनाये गए हैं. रिलायंस स्ट्रैजिक इन्‍वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम जल्द ही जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड  (JFSL) किया जाएगा. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने नतीजों की घोषणा के साथ कहा था कि कंपनी अपने फाइनैंशियल सर्विसेज बिजनेस को जियो फाइनैंशियल सर्विसेज ( Jio Financial Services) कंपनी के नाम से डिमर्ज करेगी और स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग कराएगी. कंपनी ने एलान किया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स तो हर एक रिलायंस के शेयर के बदले में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का एक शेयर मिलेगा. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. और फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक इन्‍वेस्‍टमेंट लिमिटेड (RSIL) के डीमर्जर के बाद नए नाम जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के साथ कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. फिलहाल आरएसआईएल रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है और नॉन डिपाजिट एनबीएफसी ( Non Banking Finance Company) है.  रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. रिलायंस का मार्केट कैप 17.54 लाख करोड़ रुपये है. रिलायंस का शेयर 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 2592.75 रुपये पर क्लोज हुआ है.  


केवी कामथ फिलहाल नेशनल बैंक फॉर फाइनैंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के चेयरमैन है. इससे पहले वे आईसीआईसीआई बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के साथ फाउंडर सीईओ भी रह चुके हैं. 30 अप्रैल 2009 को वे रिटायर हुए थे. के वी कामथ आईटी कंपनी इंफोसिस के चेयरमैन रह चुके हैं. एन आर नारायणमूर्ति  के 2011 में चेयरमैन पद से हटने के बाद के वी कामथ कंपनी के चेयरमैन बने थे और 2015 तक इस पद पर बने हुए थे. 


ये भी पढ़ें 


Air India VRS Scheme: प्रतिस्पर्धा से निपटने और युवा वर्कफोर्स को जोड़ने के लिए एयर इंडिया फिर ला सकती है VRS स्कीम