RTO Services Online: RTO ने शुरू की नई फैसिलिटी! ऑनलाइन मिलेंगी 58 सर्विसेज, आधार कार्ड या DL बनवाएं घर बैठे
RTO Services: सड़क परिवहन मंत्रालय के ऑनलाइन सर्विसेज की संख्या को 18 से बढ़ाकर 58 कर दिया है. MoRTH ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी है.
RTO made 58 Services Online: बदलते वक्त के साथ ही सरकारी सिस्टम भी अपने काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है. पहले वाहन संबंधी काम जैसे ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) करवाना, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रांसफर करना आदि जैसे कामों के लिए लोगों को RTO ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) ने लोगों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब हर काम के लिए RTO ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. मंत्रालय ने आरटीओ से जुड़े कुल 58 सुविधाओं को ऑनलाइन करने का फैसला किया है.
MoRTH ने जारी किया नोटिफिकेशन
बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय के ऑनलाइन सर्विसेज की संख्या को 18 से बढ़ाकर 58 कर दिया है. MoRTH ने इस बारे में 16 सितंबर 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि मंत्रालय यह कोशिश कर रहा है कि वह नागरिक केंद्रित सुविधा और सुधार का विस्तार कर सकें. इस तरह के बिना संपर्क और ऑनलाइन सर्विसेज (RTO Online Services) से लोगों के समय की काफी बचत होगी. इसके साथ ही क्षेत्रीय परिवहन ऑफिस पर काम का बोझ भी कम होगा. इसके साथ ही काम की क्वालिटी भी बेहतर होगी.
MoRTH has issued a notification increasing 18 citizen-centric services to 58 services related to driving license, conductor license, vehicle registration, permit, transfer of ownership etc, completely online, eliminating the need to visit the RTO. pic.twitter.com/PCgw7XvYEo
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) September 17, 2022
ये सुविधाएं मिलेंगी ऑनलाइन
इस नई सुविधा में कई नई सर्विसेज को शामिल किया गया है, जिसमें आधार या आधार संबंधित ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है. अब आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Duplicate Driving License) बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाना, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी करवाना, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाना आदि जैसे कई सर्विसेज शामिल हैं. इस सभी के लिए आपको अब आरटीओ के ऑफिस नहीं जाना होगा और इस सेवाओं के लिए आवेदन आप घर बैठे कर सकते हैं.
बिना आधार के भी हो सकता है काम
इसके साथ ही परिवहन मंत्रालय ने यह बताया है कि अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तब भी आप अपने काम को आसानी से सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल (CMVR) 1989 के नियमों के मुताबिक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार की जगह दूसरे डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. इसमें पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसे कई तरह के डॉक्यूमेंट्स शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Gold Price Weekly: इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट! जानें सर्राफा मार्केट का हाल