बाबा रामदेव की रुचि सोया में आज निवेश का मौका, 4300 करोड़ रुपये के FPO के लिए प्राइस बैंड 615-650 रुपये, जानें खास बातें
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव ने आज एफपीओ खुलने के समय पर कहा कि रुचि और पतंजलि दोनों को वैश्विक स्तर का खाद्य ब्रांड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. योग से हेल्थ देने के बाद अब वेल्थ देने की बात है.
Ruchi Soya FPO: पतंजलि आयुर्वेद समूह के नियंत्रण वाली रुचि सोया इंडस्ट्रीज 4,300 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के साथ 24 मार्च को पूंजी बाजार में फिर से दस्तक दे रही है. इसके साथ ही रुचि सोया दिवालिया प्रक्रिया से गुजरने के बाद बाजार में दोबारा सूचीबद्ध होने वाली पहली कंपनी बन जाएगी. ये एफपीओ 24 मार्च को ओपन होकर 28 मार्च को बंद होगा.
प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर तय
रुचि सोया के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण और गैर-कार्यकारी चेयरमैन बाबा रामदेव की अगुआई वाले प्रबंधन ने सोमवार को घोषणा की थी कि एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रुचि सोया में फिलहाल 98.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली पतंजलि शेयरों की ऊपरी दायरे पर खरीद होने पर करीब 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच देगी जबकि निचले दायरे पर यह बिक्री करीब 18 प्रतिशत की होगी.
इन कामों में होगा एफपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल
कंपनी ने कहा कि 25 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक करने की सेबी की शर्त को पूरा करने के लिए उसके बाकी 6-7 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री दिसंबर, 2022 के पहले कर दी जाएगी. रामदेव ने कहा कि रुचि सोया इस हिस्सेदारी बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि में से 3,300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और शेष का अन्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी. रुचि सोया के अधिग्रहण के बाद से ही पतंजलि ने इसे जिंसों के कारोबार से जुड़ी कंपनी की जगह ब्रांडेड कंपनी के तौर पर पेश किया है. इसके अलावा यह अपने सभी खाद्य उत्पादों एवं गैर-खाद्य उत्पादों को अलग श्रेणियों में उतारने की प्रक्रिया में है. बाबा रामदेव ने कहा कि रुचि और पतंजलि दोनों को वैश्विक स्तर का खाद्य ब्रांड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
कंपनी के FPO के बारे में जानें
कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिली थी. रुचि सोना ने जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था.
बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज रुचि सोया का एफपीओ खुलने के मौके पर योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फेंस हुई जिसमें उन्होंने कहा कि योग से हेल्थ देने के बाद अब वेल्थ देने की बात है. 45 साल पहले हम योग के रास्ते पर चले थे और आज इस एफपीओ के खुलने के साथ पतंजलि परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है. इसके जरिए भारतीय ब्रांड को ग्लोबल बनाना लक्ष्य है और देश को रोगमुक्त बनाना हमारा सपना है. मेरा सपना देश को रोग मुक्त करना है. बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि धैर्य से निवेश जरूरी है.
रुचि सोया FPO की बड़ी बातें
एफपीओ की तारीख - 24 मार्च से 28 मार्च 2022
मिनिमम निवेश - 12915 रुपये
प्राइस बैंड - 615-650 रुपये
लॉट साइज - 21
इश्यू साइज - 4300 करोड़
ये भी पढ़ें
Gold Price Today: जानिए आज सोना चांदी महंगे हुए या सस्ते, चेक करें लेटेस्ट रेट्स