(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Baba Ramdev ने रुचि सोया का बदल दिया नाम, फूड बिजनेस को लेकर भी किया ये बड़ा ऐलान
Ruchi Soya Name Change: रामदेव ने बताया कि कंपनी का नाम बदलकर "पतंजलि फूड्स लिमिटेड" करने का फैसला लिया गया है. जानें क्या है कंपनी का प्लान-
Ruchi Soya Name Change: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नाम बदलने का ऐलान किया है. रामदेव ने बताया कि कंपनी का नाम बदलकर "पतंजलि फूड्स लिमिटेड" करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने पतंजलि आयुर्वेद का फूड रिटेल बिजनेस भी रुचि सोया के हाथों में सौपने का फैसला दिया है. इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर्स में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
690 करोड़ में बेचेगी कारोबार
आपको बता दें बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपना फूड रिटेल ग्रुप को रुचि सोया इंडस्ट्रीज को 690 करोड़ रुपये में बेचेगी. कंपनी ने यह कदम गैर-खाद्य, पारंपरिक चिकित्सा और वेलनेस क्षेत्र के कारोबार पर ध्यान देने की रणनीति के तहत उठाया है.
रुचि सोया का अधिग्रहण किया ता
बता दें पतंजलि समूह ने रुचि सोया का अधिग्रहण दिवाला प्रक्रिया के जरिए किया था. रुचि सोया ने शेयर बाजारों को बताया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य कारोबार की बिक्री में गिरावट आने के आधार पर उसने इस कारोबार के अधिग्रहण के लिए कंपनी के साथ ‘बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट’ (business transfer agreement) किया है.
कई कारोबार रहेंगे शामिल
खाद्य उत्पाद कारोबार में मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग, लैबलिंग और कुछ खाद्य उत्पादों के खुदरा व्यापार समेत हरिद्वार, पदार्थ और महाराष्ट्र के नेवासा स्थित विनिर्माण संयंत्र भी शामिल हैं. अधिग्रहण समझौता 690 करोड़ रुपये में होगा.
रुचि सोया का नाम भी बदला
निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम ‘रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ से बदलकर ‘पतंजलि फूड्स लिमिटेड’ करने की भी मंजूरी दे दी है. पिछले महीने, रुचि सोया ने बताया था कि निदेशक मंडल ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के खाद्य कारोबार को अपने साथ मिलाने के सबसे बेहतर तरीके का मूल्यांकन करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. पतंजलि समूह ने दिवाला प्रक्रिया के जरिए 2019 में रुचि सोया का 4,350 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था.
HDFC Bank में करा रखी है FD तो आज से मिलेगा ज्यादा ब्याज, जल्दी से करें चेक कितना मिलेगा फायदा?