Ruchi Soya Share Price: रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को करीब 16 प्रतिशत का उछाल आया है. इससे पिछले चार कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर नीचे आए थे. बीएसई में कंपनी का शेयर 15.94 प्रतिशत के लाभ से 944.95 रुपये पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 19.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 978.05 रुपये पर पहुंचा था.
पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयर 10.73 प्रतिशत टूटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 15.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 938 रुपये पर बंद हुआ. पिछले चार दिन में कंपनी का शेयर 10.73 प्रतिशत टूटा था.
आज 124 रुपये चढ़ा कंपनी का शेयर
आपको बता दें आज के कारोबार में कंपनी के शेयर 123.70 रुपये बढ़कर बंद हुए हैं. आज कंपनी के शेयर्स 938.00 रुपये के लेवल पर बंद हुए. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 118.45 रुपये यानी 14.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
3.60 गुना हुआ सब्सक्राइब
कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ सोमवार को बंद हुआ था. कंपनी की शेयर बिक्री पर कुछ अवांछित संदेशों के प्रसार के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बैंक अधिकारियों से कहा है कि वे एफपीओ के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों को अपनी बोलियों को वापस लेने का विकल्प उपलब्ध कराएं. रुचि सोया के एफपीओ को 3.60 गुना अभिदान मिला था.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: खुशखबरी, कल लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, DA Hike पर लिया जाएगा ये बड़ा फैसला!
CNG Price Down: खुशखबरी! 1 अप्रैल से सस्ती हो जाएगी सीएनजी, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा?