September New Rules 2022: कल से साल का नया महीना यानी 1 सितंबर शुरू होने वाला है. ऐसे में नए महीने की शुरुआत के साथ कई वित्तीय नियम भी बदल जाएंगे. 1 सितंबर 2022 से कई ऐसे नियम बदलने वाले हैं जिसका सीधा असर आम लोगों जेब पर पड़ेगा. इसमें प्रॉपर्टी खरीदना, यमुना एक्सप्रेस वे का टोल टैक्स, नेशनल पेंशन सिस्टम में बदलाव आदि जैसे कई जरूरी नियम शामिल है. आइए हम आप को इस लेख जरिए कल से होने वाले नियमों के बदलाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


1. यमुना एक्सप्रेस वे पर देना होगा ज्यादा टोल
अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो आप पर टोल टैक्स का बोझ बढ़ने वाला है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Expressway Industrial Development Authority)  ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बता दें कि नए नियमों के मुताबिक छोटे वाहन को यमुना एक्सप्रेस वे पर अब हर 1 किलोमीटर के लिए 10 पैसे ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. वहीं बड़े कमर्शियल गाड़ियों को 52 पैसे प्रति किलोमीटर टोल टैक्स ज्यादा देना होगा. ऐसे में 1 सितंबर 2022 से यमुना एक्सप्रेस वे का सफर महंगा हो जाएगा.


2. गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा
अगर आप गाजियाबाद में जमीन, दुकान, मकान आदि किसी तरह की भी प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. उत्तर प्रदेश सरकार में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर्किल रेट (Circle Rate) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. बता दें कल से सर्किल रेट में पूरे 2 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगी. ऐसे में आपका घर खरीदने का सपना महंगा होने वाला है.


3. पॉलिसी पर मिलेगा कमीशन
आईआरडीएआई (IRDAI) ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा. इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी. बीमा में कमीशन के बदलाव का नियम 15 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा. इससे लोगों पर प्रीमियम का बोझ कम होगा.


4. ऑडी की कारें होंगी महंगी
अगर आप लग्जरी कारों के शौकीन हैं और सितंबर के महीने में ऑडी की कार खरीदना चाहते हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. जर्मन लग्जरी ऑटोमेकर ऑडी ने सितंबर के महीने से अपने सभी मॉडल की कारें महंगी होने वाली है. यह बढ़ोतरी 2.4 प्रतिशत की होगी और यह नए प्राइस 20 सितंबर 2022 से लागू  हो जाएंगे.


5. राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियमों में बदलाव
बता दें कि सितंबर महीने से राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियमों में बहुत बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब NPS खाता खोलने पर कमीशन का भुगतान पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) पर किया जाएगा. ऐसे में यह कमीशन 1 सितंबर से 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का होगा. 


ये भी पढ़ें-


SBI Alert: क्या SBI के ग्राहकों को मिल रहा है पूरे 6,000 रुपये का फायदा! जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई


Ganesh Chaturthi 2022: आज के दिन सोने में करें निवेश! यहां ज्वेलरी की खरीदारी पर मिल रहा 20% तक का डिस्काउंट