Rules Changing From June 1: ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आधार तक 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम
Money Rules Changing from 1 June 2024: 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत तक में बदलाव होने जा रहा है.
![Rules Changing From June 1: ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आधार तक 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम Rules Changing From June 1 Driving License, UIDAI Aadhar Card LPG Cylinder And More Rules Changing From June 1: ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आधार तक 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/96f74e0e8d020f6365d0d761ac3db9801716976604630279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rules Changing From June 1: मई का महीना खत्म होने वाला है और जून की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में आधार अपडेट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक कई ऐसे नियम हैं, जो बदलने वाले हैं. इसमें से कई ऐसे नियम हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर असर डालेंगे. जानते हैं कि 1 जून से कौन-कौन से नियम हैं, जो आपको प्रभावित करेंगे.
1. लागू होंगे नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जून से नए परिवहन नियम को लागू करने की घोषणा की है. नियमों में बदलाव के बाद से अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए RTP टेस्ट देने की अनिवार्यता को खत्म किया जा रहा है. अब कोई भी व्यक्ति अपने नजदीक के ड्राइविंग टेस्ट सेंटर में जाकर टेस्ट दे सकता है. यह सेंटर केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत होंगे. इसके साथ ही अब अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाता पकड़ा जाता है तो ऐसी स्थिति में उस पर 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा. साथ ही नाबालिग के गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर गाड़ी के मालिक के लाइसेंस को रद्द करने के साथ-साथ नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.
2. बैंक में कितने दिन रहेगा अवकाश
जून में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम पूरा करना है तो जान लें कि अगले महीने कुल 10 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
3. एलपीजी सिलेंडर के दाम
तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. मई के महीने में तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम की थी. इस महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा सकती है.
4. आधार कार्ड अपडेट
UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 जून तय की है. अगर आप 14 जून तक ऑनलाइन My Aadhaar पोर्टल पर आधार अपडेट करते हैं तो आपको एक रुपये भी शुल्क नहीं देना होगा. सेंटर पर जाकर आधार अपडेट करने पर आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-
Money Deadline: जून में फ्री आधार अपडेट से लेकर इन कार्यों की खत्म हो रही डेडलाइन, पूरा करें काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)