रुपया 21 महीने के उच्च स्तर परः 8 पैसे सुधर कर 64.26 रुपये प्रति डॉलर पर आया
नई दिल्ली: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच एक्सपोर्टर्स और कंपनियों की निरंतर डॉलर बिकवाली से रुपया आज 18 पैसे की तेजी के साथ 21 महीने के उच्च स्तर 64.26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 11 अगस्त 2015 के बाद रुपये का उच्चतम बंद स्तर है. उस दिन एक्सचेंज रेट 64.19 पर बंद हुआ था.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 287.40 अंक चढ़ कर 29,943.24 पर बंद हुआ. सरकारी बैंकों के जरिये रिजर्व बैंक के हाजिर और ‘फार्वर्ड मार्केट’ दोनों स्थानों पर हस्तक्षेप से रुपये की तेजी पर कुछ लगाम लगी. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार 64.42 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. कल बंद भाव 64.44 था. दोपहर में रुपया 64.21 तक मजबूत हो गया था. अंत में यह 18 पैसे अथवा 0.28 फीसदी की अच्छी खासी मजबूती के साथ 64.26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कल रुपये में 17 पैसे की तेजी आई थी.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 64.2776 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपये के लिये 69.8569 रुपये प्रति यूरो तय की थी. अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में मजबूती आई.