Rupee-Dollar: फिर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, दो महीने में रुपये में आई सबसे बड़ी गिरावट
Rupee-Dollar Update: करेंसी मार्केट के जानकारों का मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हो सकता है.
![Rupee-Dollar: फिर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, दो महीने में रुपये में आई सबसे बड़ी गिरावट Rupee Biggest Fall Against Dollar In 2 Months After Heavy FPI Selling And Rise In Dollar Demand Rupee-Dollar: फिर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, दो महीने में रुपये में आई सबसे बड़ी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/bb4f3754a767e2555855816e681b737f1690985260936267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupee-Dollar Update: बुधवार 2 अगस्त 2023 के दिन एक तरफ शेयर बाजार (Stock Market) में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली तो पिछले दो महीने में डॉलर ( Dollar) के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपये ( Indian Currency Rupee) में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एक ही दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 82.58 रुपये पर क्लोज हुआ है.
शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स 1,000 तो निफ्टी 300 अंक नीचे जा लुढ़का. माना जा रहा है कि विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors) की बिकवाली के चलते डॉलर की भारी मांग देखी गई जिसके चलते डॉलर में मजबूती देखी गई और रुपये एक डॉलर के मुकाबले 82.60 रुपये तक जा फिसला.
रॉयटर्स के मुताबिक तीन ट्रेडर्स का मानना है कि बुधवार को फॉरेक्स मार्केट में कई सरकारी बैंकों को भी बड़ी मात्रा में डॉलर खरीदा है. इन बैंकों ने इंपोर्टरों के बदले में डॉलर की खरीदारी की है. जिसके चलते डॉलर के बदले रुपया 82.61 के लेवल तक जा फिसला. करेंसी मार्केट के जानकारों की मानें तो फिच के अमेरिका के क्रेडिट रेटिंग घटाने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बाद रुपया और कमजोर हो सकता है. डॉलर के मुकाबले रुपये के फिर से 83.50 रुपये के लेवल तक गिरने की आशंका जाहिर की जा रही है.
डॉलर के मुकाबले रुपये में और कमजोरी आई तो आयात महंगा हो सकता है. रक्षा बंधन के साथ त्योहारों का सीजन ( Festive Season) दस्तक देने वाला है जिसमें लोग जबरदस्त खरीदारी करते हैं. इन त्योहारों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से लेकर सोने, गाड़ी की खरीदारी की जाती है. लेकिन महंगे डॉलर और कमजोर रुपया त्योहारों के मजा को फीका कर सकता है. कमजोर रुपये के चलते सभी ऐसी वस्तुएं जो या तो आयात की गई हैं या फिर उसमें आयातित वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है वो महंगी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)