(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डॉलर के मुकाबले अच्छी तेजीः रुपया 17 महीने की ऊंचाई पर बंद
नई दिल्लीः देश को करेंसी एक्सचेंज के मामले में लगातार अच्छी खबर मिल रही है. आज एक बार फिर रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 16 पैसे की मजबूती के साथ 17 महीने की नई उंचाई 64.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बैंकों और एक्सपोर्टर्स की डॉलर बिकवाली के चलते इंटर बैंक फॉरेन करेंसी बाजार में आज रुपये में डॉलर के मुकाबले अच्छी तेजी दर्ज की गई.
कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में डॉलर में तेजी के बावजूद मजबूत विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ने रुपये को सपोर्ट दिया है और रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ बंद हुआ है.
सुबह रुपया 65.07 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला है. कारोबार के दौरान 65.17 रुपये प्रति डॉलर तक टूटने के बाद यह 64.85 रुपये तक चढ़ा था. अंतत: यह 64.87 रुपये पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 16 पैसे की मजबूती दिखाता है. इस तरह रुपये में तेजी के चलते आज 17 महीने की ऊंचाई पर जाकर बंद देखने को मिला है. आपको बता दें कि सोमवार को रुपया 18 पैसे टूटकर बंद हुआ था.