Rupee - Dollar Update: डॉलर के मुकाबले 80 के मुंहाने पर जाकर बंद हुआ रुपया, वित्त मंत्री ने दी सफाई
Dollar - Rupee News Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में माना कि एक डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट आई है.
Dollar - Rupee Update: सोमवार को करेंसी बाजार में एक डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ पहली बार 79.98 रुपये पर क्लोज हुआ है. दिन के कारोबार में हालांकि रुपये पहली बार 79.995 के लेवल तक जा गिरा था. यानि रुपया 80 के फासले के बिलकुल करीब जाकर बंद हुआ है.
क्यों गिरा रुपया
इससे पहले आज के ट्रेड के दौरान रुपया सुबह 79.79 रुपये पर खुला था. दिन के ट्रेड में रुपया 79.99 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का. लेकिन करेंसी बाजार के बंद होने समय 79.98 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. दरअसल अमेरिका में महंगाई दर के 41 सालों के उच्चतम स्तरों पर आने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में एक फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है. यही वजह है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखी जा रही है. आपको बता दें 23 फरवरी, 2022 को रूस और यूक्रेन के युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 7.19 फीसदी कमजोर हुआ है. युद्ध के शुरुआत के समय रुपये एक डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
यूरो-पाउंड से कम गिरा रुपया
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में माना कि एक डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि रुस यूक्रेन युद्ध, कच्चे तेल में तेजी, वैश्विक फाइनैंशियल हालात में सख्ती के चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई है. वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि ब्रिटिश पाउंड, जापान के येन और यूरो में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपये से भी ज्यादा गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि इन करेंसी के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें
GST On Hospital Room: अस्पताल के कमरे के किराये पर GST लगने से महंगा हो गया इलाज कराना