Rupee Vs Dollar: रुपये की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है और आज रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान 5 पैसे की गिरावट के साथ 79.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. ये रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है. डॉलर की मजबूती के सामने रुपये की कमजोरी आरबीआई की चिंता का सबब बनी हुई है.
डॉलर के मुकाबले कमजोरी पर खुला रुपया
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 79.06 रुपये प्रति डॉलर के नये ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ था. आज 5 पैसे की गिरावट के साथ 79.11 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है.
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.99 पर खुला. बाद में लोकल करेंसी और कमजोर होकर 79.11 पर आ गई. पिछले बंद भाव के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दिखाते हुए रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक का सबसे निचले स्तर पर आ गया है.
क्यों आ रही है रुपये में गिरावट
विदेशी फंड्स की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हो रहा है जिसका असर रुपये के कारोबार पर आ रहा है और इसमें लगातार कमजोरी बढ़ती चली जा रही है. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,138.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं जो रुपये की गिरती कीमतों का बड़ा कारण है.
डॉलर इंडेक्स का हाल
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 104.90 पर आ गया था. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 फीसदी बढ़कर 109.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें
Excise Duty Hike: सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, जानें आप पर असर
Tax Hike On Gold: सोने का आयात हुआ महंगा, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.50 फीसदी किया