Rupee Opening: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया आज मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. रुपया 6 पैसे चढ़कर 78.04 पर आ गया है. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 78.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये में मजबूती आई है.


डॉलर इंडेक्स के लेवल
कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दर में 0.75 फीसदी की वृद्धि के साथ आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने और बेरोजगारी बढ़ने के अनुमान के बाद डॉलर सूचकांक अपने बढ़े हुए स्तर से नीचे आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.04 के भाव पर खुला. 


गुरुवार को रुपया इन लेवल पर बंद
इससे पहले गुरुवार को रुपया अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की तेजी के साथ 78.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस बीच, छह प्रमुख करेंसी की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.13 फीसदी घटकर 105.02 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का दाम 0.25 फीसदी घटकर 118.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया.


जानें करेंसी जानकारों का क्या है कहना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि व्यापार घाटे के आंकड़ों में बढ़ोतरी, रीजनल करेंसी के कमजोर होने, जोखिम उठाने से बचने के सेंटीमेट के बावजूद रुपये को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से समर्थन मिला है. परमार ने कहा कि निकट भविष्य में रुपये में राहत देने वाली तेजी देखने को मिल सकती है लेकिन प्रतिकूल स्थितियां अभी भी बनी हुई हैं.


भारत का निर्यात आंकड़ा बढ़ा
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत से वस्तुओं का निर्यात 20.55 फीसदी बढ़कर 38.94 अरब डॉलर का हो गया. दूसरी ओर व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 24.29 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में गिरावट जारी, Nifty 15300 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा


Edible Oil Price Reduced: महंगाई से राहत, खाने के तेल के दाम में कटौती, सोयाबीन तेल सहित ये तेल हुए सस्ते