Rupee-Dollar News Update: भारतीय करेंसी (Indian Currency) रुपया (Rupee) ऐतिहासिक निचले लेवल पर आज के सत्र में क्लोज हुआ है. कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें फिर से उछाल के बाद 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचा है तो डॉलर (Dollar) के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में कमजोरी के बाद भारतीय करेंसी में भी कमजोरी देखने को मिली जिसके बाद रुपया एक डॉलर के मुकाबले 83.27 रुपये पर क्लोज हुआ है. इससे पहले 18 सितंबर, 2023 को रुपये 83.26 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ जो उसका रिकॉर्ड लो था. 


रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) दखल के चलते रुपये में बड़ी कमजोरी नहीं आ रही है. आरबीआई (RBI) डॉलर बेच रहा जिससे घरेलू करेंसी को गिरावट से बचाया जा सका है. आरबीआई ने स्पॉट ट्रेडिंग सेशन (Spot Trading Session) के दौरान दखल दिया तो उसने दिन में डॉलर बेचे हैं. करेंसी मार्केट में कारोबार खत्म होने पर जब एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 के लेवल तक गिर गया तो सरकारी बैंकों ने आरबीआई की ओर से डॉलर बेचे.  


एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक भारतीय करेंसी रुपया 83.50 रुपये के लेवल तक डॉलर के मुकाबले गिर सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते सेंट्रल बैंक के डॉलर सप्लाई के चलते रुपया मजबूत बना हुआ था. राजकोषीय घाटे में कमी, महंगाई ( Inflation) में गिरावट के चलते रुपया को सपोर्ट मिला था. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते रुपया पर दबाव बना रहेगा. अनुज गुप्ता के मुताबिक रुपया अगर 83.50 के लेवल को तोड़ता है तो 83.80 के लेवल तक जा सकता है. 


बहरहाल आज के ट्रेड में इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध और कच्चे तेल में तेजी के बाद करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 83.27 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


FICCI Economic Outlook: मौजूदा वित्त वर्ष में RBI के अनुमान से ज्यादा रहेगी खुदरा महंगाई दर, 2024 से पहले सस्ता नहीं होगा कर्ज