Rupee Weakens Against Dollar: बढ़ती महंगाई ( Rising Inflatio), आरबीआई ( RBI) द्वारा कर्ज महंगा करने, विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors)  के शेयर बाजार में बिकवाली के अलावा रुस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ( Russia Ukraine War) के चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को भारी कमजोरी देखने को मिली है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने निचले स्तर 49 पैसे फिसलकर 77.41 पर आ गया. 


महंगे डॉलर का क्या होगा असर 
1. भारत दूनिया का दूसरा सबसे ज्यादा ईंधन खपत करने वाला देश है. जो 80 फीसदी आयात के जरिए पूरा किया जाता है. सरकारी तेल कंपनियां ( Oil Marketing Companies) डॉलर में भुगतान कर कच्चा तेल ( Crude Oil) खरीदती हैं. अगर रुपये के मुकाबले डॉलर महंगा हुआ और रुपया में गिरावट आई तो सरकारी तेल कंपनियों को कच्चा तेल खरीदने के लिए ज्यादा डॉलर का भुगतान करना होगा. इससे आयात महंगा होगा और आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल डीजल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. 



2. भारत से लाखों बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं जिनके अभिभावक फीस से लेकर रहने का खर्च अदा कर रहे हैं. उनकी विदेश में पढ़ाई महंगी हो जाएगी. क्योंकि अभिभावकों को  ज्यादा रुपये देकर डॉलर खरीदना होगा जिससे वे फीस चुका सकें. जिससे महंगाई का उन्हें झटका लगेगा. जून महीने के बाद से लेकर अगस्त के दौरान विदेशों में दाखिला शुरू होने के चलते वैसे भी डॉलर की मांग बढ़ जाती है. महंगे डॉलर का खामियाजा अभिभावकों को उठाना होगा. 



3. खाने का तेल पहले से ही महंगा है जो आयात तो पूरा किया जा रहा है. डॉलर के महंगे होने पर खाने का तेल आयात करना और भी महंगा होगा. खाने के तेल आयत करने के लिए ज्यादा विदेशी मुद्रा खर्च करना पड़ेगा. जिससे आम लोगों को पाम आयल से लेकर दूसरे खाने के तेल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. 



4. इस गर्मी की छुट्टी में जो लोग विदेश घुमने की प्लानिंग कर रहे थे उन्हें झटका लगेगा. क्योंकि घुमने के लिए पैसे खर्च करना पड़ेगा. विदेशों में घूमना महंगा हो जाएगा. ट्रैवल इंडस्ट्री वैसे ही कोरोना के कारण संकट के दौर से गुजर रही थी उसपर से डॉलर की मजबूती से उन्हें झटका लगा है. 


ये भी पढ़ें 


Campus Activewear IPO: शेयर बाजार के मूड खराब होने के बावजूद शानदार रही कैंपस एक्टिववियर की लिस्टिंग, 21 फीसदी के उछाल के साथ शेयर कर रहा ट्रेड


HDFC Bank MCLR Hike Update: महंगी होगी EMI, अब एचडीएफसी बैंक ने भी किया ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान