Rupee at All time Low: डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये में बुधवार को पहली बार 79 रुपये के नीचे जा फिसला है. करेंसी मार्केट में आज का कारोबार खत्म होने पर रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली और एक डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 19 पैसे गिरकर 79.04 रुपये पर क्लोज हुआ है.
रुपया पिछले छह दिनों से लगातार रिकॉर्ड निचले स्तरों पर क्लोज हो रहा है. दरअसल कच्चे तेल के दामों में उछाल, महंगाई में तेज और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते रुपया में गिरावट का सिलसिला जारी है. इंटरबैंक करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 78.86 पर खुला था लेकिन फिर 79.04 के निचले स्तरों तक जा लुढ़का है. इस वर्ष रुपया 5.8 फीसदी से ज्यादा नीचे फिसल चुका है. आपको बता दें 23 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपये पर था. जानकारों का मानना है कि रुपये डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के लेवल तक गिर सकता है.
दरअसल विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते करेंसी मार्केट में डॉलर की कमी तेजी जा रही है. जबकि डॉलर की मांग बढ़ी है. विदेशी निवेशकों ने इस वर्ष भारतीय बाजार में 28 अरब डॉलर का अपना निवेश वापस निकाल लिया है. आरबीआई ने कहा था कि वो अपने रिजर्व से मांग को पूरा करने की कोशिश कर रहा है.
वहीं अमेरिकी फेड रिजर्व जुलाई में फिर से ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है. इस डर से विदेशी निवेशक बिकवाली कर अपना पैसा निकालने में जुटे हैं. बहरहाल डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट भारत की मुसीबत बढ़ा सकता है क्योंकि ईंधन से लेकर खाने के तेल जैसी चीजें महंगी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
IPO Market: शेयर मार्केट में बिकवाली ने किया IPO मार्केट का मूड खराब, जून में नहीं आया एक भी IPO