Rupee-Dollar Update: और कितना गिरेगा रुपया... डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़कर पहुंचा 79.48 के ऑलटाइम लो पर
Rupee at All time Low: मेरिकी फेड रिजर्व जुलाई में फिर से ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है. इस डर से विदेशी निवेशक बिकवाली कर अपना पैसा निकालने में जुटे है, रुपये में कमजोरी देखी जा रही है.
Dollar - Rupee Update: डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया फिर ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुआ है. सोमवार को करेंसी बाजार में रुपया एक डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 79.48 के लेवल पर क्लोज हुआ है. विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली के चलते रुपये में बड़ी गिरावट आई है.
इससे पहले आज के ट्रेड के दौरान रुपया सुबह 79.30 रुपये पर खुला था. दिन के ट्रेड में रुपया 79.49 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का. लेकिन करेंसी बाजार के बंद होने समय 79.48 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. जुलाई महीने में अब तक 4,000 करोड़ रुपये निवेशक निकाल चुके हैं तो शुक्रवार को 109 करोड़ रुपये की बिकवाली उन्होंने की है. हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल के दामों में गिरावट अगर नहीं आई होती तो रुपया में और बड़ी गिरावट आ सकती थी.
आपको बता दें 23 फरवरी, 2022 को रूस और यूक्रेन के युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपये पर था. जानकारों का मानना है कि रुपये डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के लेवल के नीचे तक गिर सकता है. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते करेंसी मार्केट में डॉलर की कमी तेजी जा रही है. जबकि डॉलर की मांग बढ़ी है. विदेशी निवेशकों ने इस वर्ष भारतीय बाजार में 28 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश निकाल चुके हैं. आरबीआई ने कहा था कि वो अपने रिजर्व से मांग को पूरा करने की कोशिश कर रहा है.
वहीं अमेरिकी फेड रिजर्व जुलाई में फिर से ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले सकता है. इस डर से विदेशी निवेशक बिकवाली कर अपना पैसा निकालने में जुटे हैं. बहरहाल डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट भारत की मुसीबत बढ़ा सकता है क्योंकि ईंधन से लेकर खाने के तेल जैसी चीजें और महंगी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
7th Pay Commission: DA Hike से पहले केंद्र सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, जानें डिटेल्स
Bharti Airtel Share Crash: जानिए किस डर से भारती एयरटेल के शेयर में आई जोरदार गिरावट