Rupee Vs Dollar: अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में नौ पैसे चढ़कर और अपने रिकॉर्ड निचले स्तर में सुधार करते हुए 79.24 पर खुला है.
बीते कल यानी मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.33 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.


इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.24 पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त दर्शाता है. शुरुआती सौदों में यह 79.24 के ऊंचे स्तर और 79.31 के निम्न स्तर तक गया. कल के कारोबार में रुपया अपने पिछले बंद भाव 78.95 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 41 पैसों की भारी गिरावट के साथ 79.36 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ जो 79.33 के लेवल पर बंद हुआ. 


डॉलर इंडेक्स-क्रूड का हाल
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 फीसदी गिरकर 106.45 पर आ गया. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.14 फीसदी चढ़कर 103.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.


क्या है रुपये में गिरावट की वजह
विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और पूंजी बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी से रुपये के सेंटीमेंट पर असर पड़ा. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और उम्मीद से कमजोर घरेलू आर्थिक आंकड़ों के कारण भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर को छू गया, हालांकि आज निचले स्तर से कुछ तेजी देखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें


PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी खबर, इस तारीख को बैंक खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे


LPG Price Hike: महंगाई का झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी रसोई गैस