Rupee Vs Dollar: रुपये में दिखी मामूली तेजी, अच्छे संकेतों के दम पर 78.68 पर खुला
Rupee Vs Dollar in Early Trade: रुपया पिछले महीने 80.06 के निचले स्तर तक गिर गया था. उसके बाद से पिछले चार सत्रों में एक अच्छा सुधार हुआ है.
Rupee Vs Dollar: रुपये में लगातार सुधार देखा जा रहा है और आज रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. आज रुपया 78.68 प्रति डॉलर पर खुला है और कल ये 78.72 प्रति डॉलर के लेवल पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 78.75 प्रति डॉलर तक नीचे आ गया है जो शुरुआती 78.68 के लेवल से 7 पैसे की कमजोरी को दिखा रहा है.
रुपये में क्यों आ रही है तेजी
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा पूंजी बाजार में विदेशी कोषों के सतत निवेश से रुपया मजबूत हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर बढ़ाने के मामले में नरम रुख अपनाने के संकेत से जोखिम लेने की धारणा में सुधार हुआ और इससे रुपये की धारणा मजबूत हुई है. मंगलवार तक बीते चार दिनों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 138 पैसे या 1.73 फीसदी मजबूत हुआ है.
80.06 तक नीचे जाने के बाद रुपये में सुधार लौटा
रुपया पिछले महीने 80.06 के निचले स्तर तक गिर गया था. उसके बाद से पिछले चार सत्रों में एक अच्छा सुधार हुआ है. इसका कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों का फिर से पूंजी बाजार में लौटना और कच्चे तेल की कीमतों का 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आना है.
क्या कहते हैं जानकार
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विभाग के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीए) में कच्चे तेल की कीमतें 95 अमेरिकी डॉलर से नीचे गिरने से रुपया 78.50 के ऊपर मजबूती से चढ़ा. रुपये की ट्रेडिंग लिमिट 78.45 से 78.85 के बीच देखी जा सकती है.
डॉलर इंडेक्स, एफआईआई के आंकड़े
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के सामने डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 फीसदी बढ़कर 105.55 हो गया. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी गिरकर 99.65 डॉलर प्रति बैरल रह गया. विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार में लिवाल रहे. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 825 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, निफ्टी 17300 के ऊपर खुला, सेंसेक्स 58,174 पर ओपन