Rupee Vs Dollar: विदेशी निवेशकों की खरीदारी से रुपये में शानदार उछाल, 24 पैसे चढ़कर 79.24 प्रति डॉलर पर खुला
Rupee Vs Dollar Trade: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अच्छी मजबूती हासिल कर रहा है. Ep
Rupee Vs Dollar: रुपये में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 24 पैसे की उछाल के साथ 79.24 पर खुला है. बीते कल यानी बुधवार को रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 79.52 पर बंद हुआ था.
क्यों आ रही है रुपये में तेजी
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अच्छी मजबूती हासिल कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और पूंजी बाजार में विदेशी कोषों के सतत निवेश से रुपया मजबूत हुआ. विदेश में डॉलर की कमजोरी से रुपये को अतिरिक्त समर्थन मिला.
क्या कहते हैं करेंसी के जानकार
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में करेंसी डेरिवेटिव्स एंड इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के VP अनिंद्य बनर्जी ने कहा कि कुछ निर्यातक प्रवाह और तेल की मांग ने रुपये को स्थिर रखा. बाद में शाम को होने वाली अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले सट्टेबाज किनारे पर थे. शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी के चलते भारतीय रुपये में तेजी आई. हालांकि, वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने के रुख के चलते रुपये की बढ़त सीमित रही. एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि चूंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े कम हैं, इसलिए डॉलर सूचकांक कमजोरी के साथ 106 से नीचे कारोबार कर रहा था. उन्होंने कहा कि रुपया 79.30-79.80 के दायरे में रह सकता है.
अमेरिका में निराशाजनक सेंटीमेंट-डॉलर गिरा
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट का रुख था. महंगाई के आंकड़े दिन का कारोबार बंद होने के बाद जारी हुए. इन आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी मुद्रास्फीति जून में 40 साल के हाई लेवल से घटकर जुलाई में 8.5 फीसदी रह गई.
डॉलर इंडेक्स, क्रूड और एफआईआई के आंकड़े
डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 106.00 पर था. कल भारतीय बाजार के घंटों के अंत तक ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 95.38 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं. विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार में फिर से पूंजी लगाने लगे हैं. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1061.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें