Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग सपाट खुला, शेयर बाजार में तेजी से मिला सपोर्ट
Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी की वजह से निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में सतर्क रुख अपनाया, हालांकि शुरुआत में 1 पैसे की बढ़त पर खुलने में कामयाब रहा.
![Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग सपाट खुला, शेयर बाजार में तेजी से मिला सपोर्ट Rupee is trading flat against US Dollar due to stock market uptrend today Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग सपाट खुला, शेयर बाजार में तेजी से मिला सपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/53d31d6de3caefb41b354b97a86a9caa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupee Vs Dollar: देश में रिटेल महंगाई दर में नरमी आने और आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी की वजह से निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में सतर्क रुख अपनाया. रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 79.59 के अपने नए निचले स्तर पर बंद हुआ था.
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.55 पर मजबूत खुला लेकिन बाद में घरेलू मुद्रा ने 79.53 से 79.60 के दायरे में कारोबार किया. रुपया शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.58 पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त को दर्शाता है.
डॉलर इंडेक्स, क्रूड और एफआईआई का हाल
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 फीसदी बढ़कर 108.20 पर पहुंच गया. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 99.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,565.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
आज शेयर बाजार की कैसी रही ओपनिंग
आज मार्केट की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर 54,146 पर खुला है. वहीं निफ्टी 61.10 की अंक की बढ़ोतरी के बाद 16,100 से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Mumbai CNG Price Increase: 4 ₹/Kg महंगी हुई CNG, 3 ₹ बढ़े PNG के दाम - ये हैं नई कीमतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)