Rupee Vs Dollar: रुपये में आज जोरदार तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही है और ये शुरुआती कारोबार में ही इसने आज 79.39 प्रति डॉलर के लेवल दिखा दिए हैं. आज रुपये की शुरुआत 23 पैसे की तेजी के साथ हुई और ये 79.53 पर खुला है. कल के कारोबार में रुपया 79.76 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं आज शुरुआती ट्रेडिंग घंटों में ही रुपया 79.39 प्रति डॉलर के लेवल तक भी आ गया है.
क्यों आ रही है रुपये में तेजी
घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच इंटररबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया तेजी के साथ बंद हुआ. स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा आगे अधिक आक्रामक रुख नहीं अपनाने का संकेत दिए जाने से रुपये का सेंटीमेंट मजबूत हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी के प्रवाह के कारण भी रुपये को समर्थन मिला.हालांकि कल के कारोबार में वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के मूल्य में तेजी आने और विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपये का लाभ सीमित हो गया था.
क्या कहते हैं जानकार
रेलिगेयर ब्रोकिंग की कमोडिटी और करेंसी रिसर्च डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट सुगंधा सचदेवा के मुताबिक भारतीय रुपया लगभग 0.30 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख में नरमी आने के बाद डॉलर में कमजोरी देखने को मिली जिससे रुपये को समर्थन मिला है.
डॉलर इंडेक्स और क्रूड-एफआईआई का हाल
दुनिया की छह प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 फीसदी बढ़कर 106.58 हो गया है. अंतरराष्ट्रीय ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.37 फीसदी बढ़कर 107.7 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
ये भी पढ़ें